img-fluid

चीन के निर्यात ने फिर पकड़ी रफ्तार, अमेरिका के साथ व्यापार में आई कमी

June 09, 2025

बीजिंग। चीन (China) के निर्यात (Export) में मई माह में तेजी आई है। वहीं चीन का अमेरिका (America) को निर्यात 10 प्रतिशत कम हुआ है। सोमवार को सीमा शुल्क (Custom Duty) के आंकड़े जारी किए गए, जिनमें बताया गया कि का निर्यात मई महीने में पिछले साल की तुलना में 4.8 प्रतिशत ज्यादा हुआ। आंकड़ों के अनुसार, चीन के आयात में साल-दर-साल 3.4 प्रतिशत की कमी आई है, जिसके कारण चीन का व्यापार अधिशेष 103.2 अरब डॉलर हो गया है। मई में चीन का अमेरिका को निर्यात 28.8 अरब डॉलर रहा। वहीं चीन का अमेरिका से आयात 7.4 प्रतिशत गिरकर 10.8 अरब डॉलर रहा।


अप्रैल में चीन के वैश्विक निर्यात में 8.1 प्रतिशत की तेजी के बाद मई में व्यापार धीमा हो गया। अमेरिका-चीन वार्ता का अगला दौर सोमवार को ब्रिटेन में होने वाला है। इस वार्ता में चीन की तरफ से उप-प्रधानमंत्री ही लेइफेंग शामिल होंगे। वहीं अमेरिका की तरफ से अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर बैठक में शामिल होंगे। बीते हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के नेता शी जिनपिंग के बीच फोन पर बात हुई थी, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने अच्छी बातचीत बताया था।

Share:

  • मलेशिया में यूनिवर्सिटी बस की हुई टक्कर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

    Mon Jun 9 , 2025
    डेस्क: मलेशिया (Malaysia) के पेराक में एक बहुत बड़ा सड़क हादसा होगा. छात्रों (Student) को लेकर कैंपस (Campus) लौट रही एक यूनिवर्सिटी (University) की बस (Bus) की कार (Car) से टक्कर हो गई, जिससे 15 लोगों की मौत (Died) हो गई. मामला सोमवार सुबह का है. हादसे के बाद मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved