img-fluid

मलेशिया में यूनिवर्सिटी बस की हुई टक्कर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

June 09, 2025

डेस्क: मलेशिया (Malaysia) के पेराक में एक बहुत बड़ा सड़क हादसा होगा. छात्रों (Student) को लेकर कैंपस (Campus) लौट रही एक यूनिवर्सिटी (University) की बस (Bus) की कार (Car) से टक्कर हो गई, जिससे 15 लोगों की मौत (Died) हो गई. मामला सोमवार सुबह का है. हादसे के बाद मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने जांच का आदेश दिया है. शुरुआती जांच के मुताबिक बस ने कार से टक्कर के बाद नियंत्रण खो दिया था.


खबर के मुताबिक पेराक के ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर यूनिवर्सिटी बस की पेरोडुआ अल्जा कार से टक्कर हो गई. बस में विश्वविद्यालय के काफी छात्र बैठे हुए थे. पेराक के पुलिस प्रमुख नूर हिसाम नॉर्डिन ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि बस ने नियंत्रण खो दिया था. उसने इससे पहले आगे चल रही कार को पीछे से टक्कर मारी और सड़क से उतर गई.

उच्च शिक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि सुल्तान इदरीस एजुकेशन यूनिवर्सिटी के 15 छात्र गेरिक के बानुन में हुए हादसे में मारे गए. हुलु पेराक सिविल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, बानुन डिजास्टर ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर को लगभग 1.10 बजे दुर्घटना को लेकर एक कॉल आयी. पता चला कि बस में 48 लोग सवार थे. सिविल डिफेंस फोर्स ने एक बयान में कहा, “मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बस पेरोडुआ अल्जा से टक्कर के बाद पलट गई थी.”

Share:

  • राजा रघुवंशी के परिवार में जलाए गए सोनम के पोस्टर, समाज ने कर दिया बड़ा ऐलान

    Mon Jun 9 , 2025
    डेस्क: इंदौर (Indore) के बहुचर्चित कपल मिस्ट्री केस (Couple Mystery Case) में आज (9 जून) सोनम (Sonam) रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद शहर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मौत के बाद से ही सवालों के घेरे में आई सोनम की UP के गाजीपुर से गिरफ्तारी के बाद लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved