विदेश

चीन की हिमाकत, मस्जिदें गिराकर शौचालय बनाए, कब्रिस्तानों पर पार्किंग


बीजिंग। चीन के आतुश प्रांत के सुतांग गांव में चीन प्रशासन ने दो मस्जिदों को गिराकर इनकी जगह सार्वजनिक शौचालय बना दिए और इसे मस्जिद सुधार का नाम दिया। वहीं कब्रिस्तानों पर पार्किंग बना दी।
मस्जिद गिराकर वहां बनाई शराब, सिगरेट की दुकान
सुतांग के एक अन्य निवासी ने बताया कि यहां दो मस्जिदें थीं, जिन्हें 2019 में गिरा दिया गया और यहां पर अब एक दुकान खोली गई है, जिसमें शराब और सिगरेट मिलती है, जिनका सेवन करना इस्लाम में हराम माना जाता है। पड़ताल में पता चला कि चीनी सरकार ने शिनजियांग में ही अभी तक 70 फीसदी मस्जिदों को नष्ट कर दिया है और वह तेजी से उइगर मुस्लिमों का दमन कर रही है।
कब्रिस्तानों को नष्ट कर बनाई पार्किंग
मस्जिदों के अलावा चीनी अधिकारियों ने 2016 के बाद से शिनजियांग में मुस्लिम कब्रिस्तानों और अन्य धार्मिक संरचनाओं और साइटों को क्रमबद्ध तरीके से नष्ट करने का अभियान छेड़ रखा है, जो अभी तक जारी है। एक रिपोर्ट से पता चला है कि अकेले शिनजियांग में कम से कम 45 कब्रिस्तानों को 2014 से पिछले अक्टूबर तक नष्ट कर दिया गया था। इस कब्रिस्तानों को पार्कों या पार्किंग स्थल में बदल दिया गया है या फिर खाली छोड़ दिया गया है।

Share:

Next Post

बारामूला में नाका पार्टी पर आतंकी हमला, एक पुलिस अफसर और दो CRPF जवान शहीद

Mon Aug 17 , 2020
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर  के बारामूला में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर सोमवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में पुलिस के एक अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं. बता दे कि घायल सैनिकों को तुरंत उपचार के […]