बड़ी खबर

लद्दाख के डेमचोक के पास से हिरासत में लिया गया चीनी सैनिक


नई दिल्ली. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच लद्दाख के डेमचोक से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को आज हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद चीनी सैनिक को चीन वापस भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया चीनी सैनिक कॉरपोरल रैंक पर है और शांगजी इलाके का रहना वाला है. उसके पास से सिविल और मिलिट्री डॉक्यूमेंट बरामद मिले थे.

भारतीय सेना के जवानों ने आज सुबह चीनी सैनिक को हिरासत में ले लिया था. उसके पूछताछ की गई. उससे भारतीय सीमा क्षेत्र में आने की वजह पूछी गई. जांच एजेंसियों की ओर से जासूसी मिशन के एंगल से भी मामले की पड़ताल की गई. बाद में सभी औपचारिक जरूरी कार्रवाई करने के बाद चीनी सैनिक को चीन वापस भेज दिया गया है.

Share:

Next Post

सात महीने बाद जनता के लिए दशहरा से खुलेगा गांधीनगर का अक्षरधाम मंदिर

Mon Oct 19 , 2020
गांधीनगर/अहमदाबाद । गांधीनगर का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर दशहरा के दिन यानी 25 अक्टूबर से जनता के लिए को खोल दिया जाएगा। संस्थान ने मंदिर परिसर के प्रदर्शनी और मंडप अभी नहीं खोलने का निर्णय किया है। सोमवार को इस संबंध में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान ने जानकारी दी है कि लगभग सात महीने के […]