बड़ी खबर

सात महीने बाद जनता के लिए दशहरा से खुलेगा गांधीनगर का अक्षरधाम मंदिर

गांधीनगर/अहमदाबाद । गांधीनगर का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर दशहरा के दिन यानी 25 अक्टूबर से जनता के लिए को खोल दिया जाएगा। संस्थान ने मंदिर परिसर के प्रदर्शनी और मंडप अभी नहीं खोलने का निर्णय किया है।

सोमवार को इस संबंध में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान ने जानकारी दी है कि लगभग सात महीने के बाद गांधीनगर का अक्षरधाम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 25 अक्टूबर दशहरा के दिन से खोलने का निर्णय लिया गया है। कोरोना संकट को देखते हुए अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए एक व्यवस्था की जा रही है। संस्थान ने बताया कि ‘हर शाम 5 से 7.30 तक दर्शकों को अक्षरधाम में प्रवेश दिया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश करने वालों के लिए मास्क अनिवार्य होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। संस्थान ने मंदिर के साथ ही किताबों-उपहारों की दुकानें, गार्डन और फूड कोर्ट भी शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

मंदिर संस्थान ने वर्तमान में सभी प्रदर्शनी और अभिषेक मंडप को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही हर शाम 7.15 बजे सत् चित आनंद वाटर शो का भी आयोजन किया जाएगा। अक्षरधाम हर सोमवार को बंद रहेगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते 19 मार्च से अक्षरधाम मंदिर आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया था। लगभग सात महीने के बाद दशहरा के दिन श्रद्धालुओं के लिए अक्षरधाम मंदिर खोल दिया जायेगा है।

Share:

Next Post

जानियें: iPhone 12 mini और iPhone 12 की बैटरी क्षमता के बारे में

Mon Oct 19 , 2020
आज के इस आधुनिक युग में टैक्‍नोलॉजी में निरंतर तरक्‍की होती जा रही है और बेहतर से बेहतर करने की कोशिश की जा रही है । iPhone 12 mini और iPhone 12 की बैटरी क्षमता का कथित रूप से खुलासा हो गया है, जो कि ब्राज़ीलियन टेलीकॉम रेगुलेटर Anatel द्वारा हुआ है। Anatel के डॉक्यूमेंट्स […]