
बेंगलुरु। कर्नाटक में सत्ता की स्थिति अजीबो-गरीब हालत में है। मंत्रियों से लेकर अधिकारी तक के मन में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की कुर्सी को लेकर संशय बना हुआ है, जिससे राज्य में काम प्रभावित हो रहे हैं। इसे लेकर सिद्धारमैया ने आलाकमान से स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है।
सिद्धारमैया भी अब कुर्सी को लेकर खींचतान से परेशान हो गए हैं। उन्होंने हर रोज हो रहे नए कंफ्यूजन को लेकर राहुल गांधी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं कैबिनेट का विस्तार भी करना चाहता हूं। मुझे नई नियुक्तियां करने की भी जरूरत है, लेकिन सत्ता पॉवर को लेकर कंफ्यूजन बढ़ता जा रहा है। उधर डीके शिवकुमार ने पोस्ट करते हुए कहा कि कोशिशें भले ही असफल हो जाएं, प्रार्थना हमेशा सफल होती है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved