img-fluid

चुनाव से पहले CM नीतीश का ऐलान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि अब दोगुना से भी ज्यादा

June 21, 2025

पटना: बिहार सरकार (Bihar Goverment) ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन देने की बात कही है. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर (Increased Rate) पर मिलेगी.


उन्होंने इस बात की जानाकरी खुद अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने कहा कि “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी.”

सीएम नीतीश ने ये भी कहा है कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी.

Share:

  • 6 साल की उम्र के बाद ही मिलेगा पहली कक्षा में दाखिला, अगले सत्र से लागू होगा नियम

    Sat Jun 21 , 2025
    डेस्क: अगर आपका बच्चा (Child) अगले कुछ सालों में पहली कक्षा (Class) में दाखिला (Admissions) लेने वाला है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020 के तहत एक अहम बदलाव (Important Changes) करते हुए यह निर्णय लिया है कि अब राजधानी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved