डेस्क: अगर आपका बच्चा (Child) अगले कुछ सालों में पहली कक्षा (Class) में दाखिला (Admissions) लेने वाला है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020 के तहत एक अहम बदलाव (Important Changes) करते हुए यह निर्णय लिया है कि अब राजधानी के सभी स्कूलों (Schools) में पहली कक्षा में दाखिला उन्हीं बच्चों को मिलेगा जिनकी उम्र कम से कम छह साल होगी. यह बदलाव शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू किया जाएगा और इसका उद्देश्य बच्चों को पहले से मजबूत बुनियादी शिक्षा देना है. इस नए नियम का पालन सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी प्रकार के स्कूलों को करना होगा.
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अभी तक ज्यादातर स्कूलों में केवल दो कक्षाएं नर्सरी और केजी या यूकेजी होती थीं और बच्चों को लगभग पांच साल की उम्र में पहली कक्षा में दाखिला मिल जाता था. लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत तीन स्तरीय पूर्व-प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है.
नर्सरी (3 साल की उम्र में)
लोअर केजी (LKG) (4 साल की उम्र में)
अपर केजी (UKG) (5 साल की उम्र में)
इसके बाद ही बच्चे को पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा और तब तक उसकी उम्र छह वर्ष पूरी होनी चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved