भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

CM Shivraj ने सभी मंत्रियों को बुलाया भोपाल

  • छुट्टी के दिन होगी कैबिनेट की मैदाथन बैठक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को भोपाल बुलाया है। छुट्टी के दिन रविवार को भोपाल में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी मंत्रियों के रहने के निर्देश दिए हैं। राजधानी में सभी मंत्री 12 घंटे बिताएंगे। विकास यात्रा के बीच मंत्रियों को भोपाल बुलाया गया है। 19 फरवरी को सुबह 9 से रात 9 बजे तक सभी मंत्री भोपाल रहेंगे। जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी को रविवार की छुट्टी के दिन शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे। सभी मंत्रियों के साथ सीएम पौधारोपण भी करेंगे। सीएम के पौधारोपण अभियान के 2 साल पूरे हो रहे हैं। 19 फरवरी को कैबिनेट की बैठक भी होगी। कैबिनेट में कई अहम फैसले हो सकते हैं। लाडली बहना योजना का डिटेल ड्राफ्ट भी बैठक में मंत्रियों के सामने पेश करने के बाद मंजूरी दी जा सकती है। आमतौर पर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट भी इस बार नहीं हुई है। ऐसे में 19 फरवरी को कैबिनेट हो सकती है।


विकास यात्रा का लिया जाएगा फीडबैक
इस दौरान विकास यात्रा की समीक्षा होगी और यात्रा का फीड बैक लिया जाएगा। सीएम आगे का मार्गदर्शन भी देंगे। मंत्रियों के साथ रात्रिभोज भी करेंगे। मंत्रियों के साथ विकास यात्रा की बैठक में बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं।

लंबे समय से टल रहा मंत्रिमंडल विस्तार
मंत्रियों को भोपाल मे ठहरने की सूचना के बाद राजनीतिक अटकलें भी शुरू हो गई हैं। इसे मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद हुए उलटफेर के बाद जुलाई 2020 में ही शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी। हालांकि इस कैबिनेट विस्तार के बाद हुए उपचुनाव में सिंधिया खेमे के गिर्राज दंडौतिया, एदल सिंह कंसाना चुनाव हार गए थे। वर्तमान में शिवराज मंत्रिमंडल में 23 कैबिनेट मंत्री और 7 राज्यमंत्री हैं। इनमें 11 मंत्री सिंधिया के कोटे से हैं।

मोहन भागवत से मिले मुख्यमंत्री शिवराज
आज नागपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। सीएम शिवराज ने संघ कार्यालय पहुंचकर भागवत से मुलाकात की। सुबह साढ़े दस बजे दोनों के बीच हुई।

Share:

Next Post

सांची ने उपभोक्ताओं की मांग पर बाजार में उतारे 4 नवीन दुग्ध उत्पाद

Thu Feb 16 , 2023
नवीन दुग्ध उत्पाद मिष्ठी दोई, श्रीखंड लाइट, कोल्ड कॉफी और शुगर फ्री फ्लेवर्ड मिल्क बाजार में आज से होंगे उपलब्ध भोपाल। एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल के मागदर्शन में सांची ने प्रदेश के उपभोक्ताओं की मांग पर 04 नवीन दुग्ध उत्पादों को बाजार में उतारा है। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के 02 […]