आचंलिक

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया कमाल रीवा जिला बना मध्यप्रदेश का नंबर 1 जानिए किसमे!

रीवा अग्निबाण जिला संवाददाता शिवम् पाठक। रीवा वासियों के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया रीवा जिले में जनसेवा अभियान के दौरान सीमांकन अविवादित नामांतरण तथा अविवादित बंटवारे के निराकरण के विशेष अभियान चलाए गए। रीवा जिले में अविवादित नामांतरण के कुल 17156 प्रकरण दर्ज किए गए इनमें से 12281 में आदेश पारित करके इनका निराकरण किया गया संख्या की दृष्टि से यह प्रदेश का सर्वाधिक निराकरण है रीवा जिले को अविवादित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान आया।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान 10 मई से 31 मई की अवधि में अविवादित नामांतरण के 4 हजार 811 प्रकरण दर्ज किए गए इनमें पूर्व के प्रकरणों को शामिल करके 17156 प्रकरणों का दायरा किया गया।


जनसेवा अभियान में सभी तहसीलों में कार्यवाही करके तहसीलदारों ने अविवादित नामांतरण के 8691 प्रकरण निराकृत किए जिले में मई माह में अविवादित नामांतरण के कुल 12281 प्रकरणों में आदेश पारित किए गए। सर्वाधिक 3731 प्रकरण हुजूर तहसील में निराकृत किए गए हैं सभी पारित आदेशों को RCMS पोर्टल में अपलोड कराने तथा खसरे एवं नक्शे में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

केडी गेट चौराहे से दुकानदारों ने सामान खाली करना शुरू किया

Thu Jun 1 , 2023
3 दिन बाद शुरू करेगी नगर निगम चौड़ीकरण-विरोध भी हुआ शुरु नगर निगम ने दोनों और साढ़े 4 मीटर सेंट्रल लाइन से मार्किंग की उज्जैन। नगर निगम चुनाव से पहले केडी गेट इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण करने में लगी है और ऐसे में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और विरोध हो रहा है। कांग्रेस […]