रीवा अग्निबाण जिला संवाददाता शिवम् पाठक। रीवा वासियों के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया रीवा जिले में जनसेवा अभियान के दौरान सीमांकन अविवादित नामांतरण तथा अविवादित बंटवारे के निराकरण के विशेष अभियान चलाए गए। रीवा जिले में अविवादित नामांतरण के कुल 17156 प्रकरण दर्ज किए गए इनमें से 12281 में आदेश पारित करके इनका निराकरण किया गया संख्या की दृष्टि से यह प्रदेश का सर्वाधिक निराकरण है रीवा जिले को अविवादित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान आया।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान 10 मई से 31 मई की अवधि में अविवादित नामांतरण के 4 हजार 811 प्रकरण दर्ज किए गए इनमें पूर्व के प्रकरणों को शामिल करके 17156 प्रकरणों का दायरा किया गया।
जनसेवा अभियान में सभी तहसीलों में कार्यवाही करके तहसीलदारों ने अविवादित नामांतरण के 8691 प्रकरण निराकृत किए जिले में मई माह में अविवादित नामांतरण के कुल 12281 प्रकरणों में आदेश पारित किए गए। सर्वाधिक 3731 प्रकरण हुजूर तहसील में निराकृत किए गए हैं सभी पारित आदेशों को RCMS पोर्टल में अपलोड कराने तथा खसरे एवं नक्शे में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
3 दिन बाद शुरू करेगी नगर निगम चौड़ीकरण-विरोध भी हुआ शुरु नगर निगम ने दोनों और साढ़े 4 मीटर सेंट्रल लाइन से मार्किंग की उज्जैन। नगर निगम चुनाव से पहले केडी गेट इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण करने में लगी है और ऐसे में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और विरोध हो रहा है। कांग्रेस […]
अफसर मौन-कार्रवाई करेगा कौन, पनडुब्बी और पोकलेन लगाकर खुलेआम दिनदहाड़े रेत का अवैध खनन सिरोंज। तहसील की एकमात्र नदी केथन को रेत माफिया रात दिन छलनी करने में लगे हुए हैं। केतन नदी के झागर एवं ढिमरौली घाट पर से रोजाना सैकड़ों ट्राली रेत अवैध रूप से पनडुब्बी के माध्यम से निकाली जा रही है। […]
– जैविक खाद्य सामग्री उत्पादक किसानों के विक्रय के लिए एक स्थान पर मिला मार्केट – सांसद उइके ने किया शुभारंभ, कलेक्टर ने निरीक्षण कर कहा-हाट बाजार और अधिक सुविधायुक्त बनाया जाएगा बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल में जैविक खेती एवं जैविक उत्पाद (Organic farming and organic products) करने वाले किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर […]
पानबिहार। घट्टिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी पानबिहार पर आगामी हिंदू-मुस्लिम धार्मिक त्यौहार नाग पंचमी, रक्षाबंधन, श्रावण मास में निकलने वाली भोलेनाथ की शाही सवारी, मुस्लिम धार्मिक त्यौहार मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय क्षेत्र के सर्व धर्म समाज के लोगों ने हिस्सा लिया मीटिंग थाना प्रभारी विक्रम सिंह […]