img-fluid

‘सिस्टम में आओ नहीं तो… कर दूंगा बर्बाद’! सस्पेंशन के बाद CMO ने लगाए डीएम पर नए आरोप

June 19, 2025

कानपुर: कानपुर (Kanpur) में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी (CMO Dr. Haridatt Nemi) के बीच महीनों से चल रही तनातनी अभी खत्म नहीं हुई है. विवादों में घिरे सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को फिलहाल सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. उनकी जगह श्रावस्ती में तैनात डॉ. उदय नाथ को कानपुर का नया सीएमओ बनाया गया है. सस्पेंड होने के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी ने कानपुर डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और नए आरोप भी लगाए हैं.


आज अपने सस्पेंशन के बाद सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने एक पत्रकार वार्ता में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया. डॉ. हरिदत्त नेमी का आरोप है कि कानपुर डीएम ने उनसे पैसे की मांग की थी और कहा था कि ‘सिस्टम में आओ नहीं तो मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा’. डीएम ने उन्हें कई बार जातिसूचक गालियां भी दीं और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया.

कानपुर के सीएमओ ने यह भी आरोप लगाया कि एक बीफार्मा कंपनी को बिना सामान के पेमेंट करने का दबाव डीएम ने उन पर डाला. इसके बाद उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. डॉ. हरिदत्त नेमी का दावा है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में सुधार के लिए काम किया, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. अब उनके खिलाफ नई-नई साजिशें रची जा रही हैं.

Share:

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पूर्व सेनाध्यक्षों के साथ मुलाकात की

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्ली । सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief General Upendra Dwivedi) ने पूर्व सेनाध्यक्षों के साथ (Along with former Army Chiefs) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की (Met President Draupadi Murmu) । थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक, जनरल एन.सी. विज, जनरल जे.जे. सिंह, जनरल दीपक कपूर, जनरल बिक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved