कानपुर: कानपुर (Kanpur) में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी (CMO Dr. Haridatt Nemi) के बीच महीनों से चल रही तनातनी अभी खत्म नहीं हुई है. विवादों में घिरे सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को फिलहाल सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. उनकी जगह श्रावस्ती में तैनात डॉ. उदय नाथ को कानपुर का नया सीएमओ बनाया गया है. सस्पेंड होने के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी ने कानपुर डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और नए आरोप भी लगाए हैं.
आज अपने सस्पेंशन के बाद सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने एक पत्रकार वार्ता में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया. डॉ. हरिदत्त नेमी का आरोप है कि कानपुर डीएम ने उनसे पैसे की मांग की थी और कहा था कि ‘सिस्टम में आओ नहीं तो मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा’. डीएम ने उन्हें कई बार जातिसूचक गालियां भी दीं और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया.
कानपुर के सीएमओ ने यह भी आरोप लगाया कि एक बीफार्मा कंपनी को बिना सामान के पेमेंट करने का दबाव डीएम ने उन पर डाला. इसके बाद उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. डॉ. हरिदत्त नेमी का दावा है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में सुधार के लिए काम किया, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. अब उनके खिलाफ नई-नई साजिशें रची जा रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved