देश राजनीति

false business कर रहे है ‘कांग्रेस के युवराज’ : नंदकिशोर

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव (Nandkishor Yadav) ने कहा है कि ‘कांग्रेस के युवराज’ झूठ का कारोबार (false business) कर रहे हैं। वह केरल से लेकर असम तक झूठ का व्यवसाय करने में जुटे हैं लेकिन, इस कारोबार में भी कांग्रेस को कोई लाभ नहीं मिलने वाला।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबनी तय है। पांचों राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने वाला है। न तो कांग्रेस की नीति और नीयत अच्छी है और न ही ‘कांग्रेस के युवराज’ की। जब जैसा, तब तैसा की नीति पर चलने वाले ‘कांग्रेस के युवराज’ दक्षिण में जाकर उत्तर भारतीयों को अपमानित करते हैं और अब असम में जाकर ‘नागपुर की शक्ति’ कहकर पूर्वी भारत के लोगों को पश्चिम के लोगों के खिलाफ भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि असल में कांग्रेस की नीति शुरू से ही ‘फूट डालो और राज करो’ की रही है। 70 वर्षों के शासनकाल में कांग्रेस ने यही किया। जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के नाम पर लोगों को लड़वा कर चुनाव जीतती रही।

नंदकिशोर यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस के युवराज’ अपनी सरकार का कोई एक काम बताएं, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा हो। योजना लांच होने के पहले ही उसकी राशि की बंदरबांट हो जाती थी। यहीं कारण है कि असम में एक बार फिर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की विदाई तय है। पश्चिम बंगाल में हर तरफ भाजपा की लहर है। बंगाल में भाजपा प्रचंड बहुमत हासिल करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Government आम लोगों को लूटकर अपनी जेबें भरने में लगी : Kumari Selja

Sat Mar 20 , 2021
रोहतक। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि पिछले सात वर्षों में भाजपा सरकार (BJP Government) ने न तो कोई विकास कार्य करवाया और न ही किसी को कोई रोजगार दिया, लेकिन फिर भी भाजपा झूठे नारों व झूठे दावों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा […]