बड़ी खबर

कांग्रेस ने झूठ फैलाने के लिए इकोसिस्टम बनाया, इसका टारगेट है भ्रष्टाचार- PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा ग्रामीण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था. इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं, लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार आखिरी चरण में हो रहा है. यही वजह है कि पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैं और धुआंधार रैलियां कर रही हैं. पीएम मोदी का शिवमोगा की जनसभा में कहना था कि कांग्रेस की राजनीति और विकास कार्य दोनों ही कागजों पर हैं. अतीत में कांग्रेस सरकार की ओर से कर्नाटक की महिलाओं की पूरी तरह से उपेक्षा की गई. कांग्रेस ने स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग से टॉयलेट नहीं बनवाए और इस वजह से लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती थीं, लेकिन बीजेपी ने लड़कियों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया और आज ज्यादा से ज्यादा लड़कियां स्कूल जा रही हैं.


कांग्रेस खाती है 85 फीसदी कमीशन- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान कृषि निर्यात बहुत कम हो था, लेकिन अब भारत दुनिया के टॉप दस कृषि निर्यातक देशों में शामिल है. पीएम मोदी का कहना है कि कांग्रेस का टारगेट भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण है. ये 85 फीसदी कमीशन खाती है. ऐसे में क्या कर्नाटक के युवाओं का भविष्य बनाया जा सकता है? कोरोना काल में भी भारत ने रिकॉर्ड कृषि निर्यात किया है, जिसका लाभ हमारे किसानों को हुआ है.

कांग्रेस से सावधान रहें लोग- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रोजगार के मुद्दे पर भी कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि वह अगले पांच साल में प्राइवेट सेक्टर में 10 लाख नौकरियां देगी. यानी हर साल दो लाख नौकरियां. यह एक जबरदस्त झूठ है. बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में 3.5 साल शासन किया है और हर साल 13 लाख से अधिक औपचारिक नौकरियां सृजित कीं. इसका मतलब ये हुआ है कि कांग्रेस कर्नाटक को रिवर्स गियर में ले जाने वाली है. इसके लिए आमजन को उससे सजग रहने की आवश्यकता है.

Share:

Next Post

मई और जून में खूब बजेंगी शादी की शहनाइयां, ये हैं शादियों के शुभ मुहूर्त

Sun May 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi ) । मई महीने की शुरुआत हो चुकी है. यह पूरा महीना शादियों (weddings) के लिहाज से बेहद शुभ है. इस महीने मांगलिक कार्यों के लिए ढेरों मुहूर्त हैं. शादी-विवाह (wedding ) के शुभ मुहूर्त की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए यह महीना अनेकों शुभ मुहुर्त (auspicious […]