जयपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने जयपुर में ‘नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैंप’ में (In ‘Leadership Sangam Training Camp’ in Jaipur) हिस्सा लिया (Participated) । राहुल गांधी रविवार सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उनका स्वागत किया।
जयपुर में कांग्रेस की तरफ से ‘संगम नेतृत्व कैंप’ का आयोजन किया गया । राहुल इस कार्यक्रम में छह घंटे तक रुके । इसके बाद वो खेड़ापति बालाजी गए। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह शाम 5:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए । कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप हर साल होता है। राहुल गांधी ‘नेतृत्व संगम कार्यक्रम’ में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मौजूदा विचारधाराओं के संदर्भ में चर्चा परिचर्चा की । राजस्थान के कांग्रेस नेता इस ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा नहीं बने । कैंप में विभिन्न प्रदेशों के डेलिगेट्स ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं दी गई । कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की विचारधारा के मुताबिक अपनी बात रखने को कहा जाता है और उनसे राय मांगी जाती है। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से चरखा चलाने के अलावा कई तरह की अन्य गतिविधियां भी कराई जाती हैं। कांग्रेस ट्रेनिंग सेल कैंप का आयोजन करती है। दो साल पहले राजस्थान के माउंट आबू के स्वामी नारायण धर्मशाला में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। राहुल गांधी उस वक्त भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस वक्त पार्टी के चुनिंदा नेताओं को ही इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कहा गया था।
17 दिन पहले भी राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर गए थे। उस वक्त अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हरियाणा के एक प्रमुख चाय व्यापारी अमित गोयल के बेटे की शादी में शामिल हुए थे। शादी में शामिल होने के बाद तुरंत बाद वो वापस लौट गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved