देश राजनीति

कोरोना ऐप नहीं मिल रही मरीजों को आरक्षित बेड व वेंटिलेटरों की संख्या : गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक फिर सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी कड़ा प्रहार किया और आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार कोरोना ऐप पर अस्पतालों में कोरोना आरक्षित बेड व वेंटिलेटर की संख्या को सही से अपडेट नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे अस्पताल हैं जो कि लंबे समय से बेड व वेंटिलेटर की संख्या को अपडेट नहीं कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार की यह लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है।

गुप्ता ने कहा कि इस समय दिल्ली में कोरोना की संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के आसपास पहुंच चुकी है। कई दिनों से लगातार 4 हजार नए संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार फिर वही लापरवाही कर रही है, जो कि शुरुआती दौर में की थी। गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में कोविड बेड व वेंटिलेटर की जानकारी देने के लिए 2 जून को ऐप लॉन्च किया था, लेकिन अगले ही दिन कमियां सामने आने लगी। ऐप में अस्पताल में बेड खाली होने की जानकारी दी रही थी, लेकिन जब मरीज वहां पहुंचता है तो बेड फुल होने की बात कहकर वापस लौटाया जा रहा था। यानी ऐप पर सही जानकारी अपडेट नहीं की जा रही थी, जिससे कि मरीजों को दर-दर भटकना पड़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय तक सुधार रहने के बाद अब जब केस फिर बढ़ने लगे हैं तो फिर वही लापरवाही बरती जा रही है। पिछले चार से पांच दिनों में मौत का आंकड़ा भी 30 से 40 के बीच पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जल्द से जल्द अपनी कमियों को दूर करे। वेंटिलेटर की कमी को भी पूरा किया जाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

टेलीकॉम कंपनियों को बकाया एजीआर का 10 फीसदी भुगतान 31 मार्च तक करना होगा

Tue Sep 22 , 2020
नई दिल्‍ली। भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सहित अन्‍य टेलिकॉम कंपनियों को बकाया समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की कुल देनदारी के 10 फीसदी का भुगतान 31 मार्च से पहले करना होगा। चाहे इन कंपनियों ने पहले आंशिक तौर पर भुगतान किया हो। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल टेलिकॉम ऑपरेटर्स से 31 मार्च, 2021 तक […]