
हरिद्वार। उत्तराखंड(Uttrakhand) में कोरोना(Corona Cases) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच खबर है कि योगगुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) के हरिद्वार (Haridwar) स्थित विभिन्न संस्थानों में भी कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) फैल गया है. अबतक विभिन्न संस्थानों में कोरोना संक्रमण के 83 केस मिल(83 Positive) चुके हैं. हालांकि, दावा किया गया है कि बाबा रामदेव के संस्थानों में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है, क्योंकि बाहर ही सबकी टेस्टिंग की जाती है और संक्रमित लोगों को अंदर एंट्री नहीं दी जाती है.
बताया जा रहा है कि योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि (Patanjali) में 46, योगग्राम(Yoggram) में 28 और आचार्यकुलम (Acharyakulam) में 9 कोरोना संक्रमित(Corona Positive) मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद तीनों संस्थानों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर बाबा रामदेव की भी कोरोना जांच हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved