बड़ी खबर व्‍यापार

कोरोना की आशंका में शेयर बाजार crash.. 1145 अंक गिरा सेंसेक्स

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (stock market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 1,145 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,145.44 अंक यानी 2.25 प्रतिशत के नुकसान से 49,744.32 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 प्रतिशत टूटकर 14,700 अंक से नीचे 14,675.70 अंक पर बंद हुआ।

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से निवेशक चिंतित हैं, जिसकी वजह से बाजार में चौतरपा बिकवाली हुई। महाराष्ट्र और केरल सहित देश के 16 राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वैश्विक बाजारों में आई गिरावट का भी घरेलू बाजार पर असर पड़ा। यूरोप के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। इसमें ब्रिटेन का एफटीएसई इंडेक्स, फ्रांस का सीएसी और जर्मनी का डीएएक्स शामिल है। इनमें एक-एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। घरेलू बाजार के प्रमुख शेयरों में भारी गिरावट से भी सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। 


इस सप्ताह शेयर बाजार किसी बड़ी घरेलू घटना के अभाव में वैश्विक रुझानों का अनुसरण करेंगे और अनुमान है कि इस दौरान बाजार की चाल सीमित दायरे में रहेगी। विश्लेषकों ने बताया कि मासिक डेरिवेटिव सौदों को काटने के चलते उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। बाजारों के सुस्त और सीमित दायरे में बने रहने का अनुमान है। निवेशकों को प्रमुख सूचकांकों में सावधानी से कारोबार करना चाहिए और वैश्विक बाजारों में किसी भी घटनाक्रम को ध्यान में रखना चाहिए। पिछले सप्ताह बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 फीसदी की गिरावट आई। 

दिग्गज शेयरों में आज टाटा स्टील, ग्रासिम, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर आज मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 15.78 अंक (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला था। इसके बाद बाजार में जोरदार गिरावट आई। दोपहर 1.59 बजे सेंसेक्स 1024 अंक नीचे 49865.38 पर था और निफ्टी 14705.75 के स्तर पर। 

Share:

Next Post

बिहार बजट: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश

Mon Feb 22 , 2021
पटना। बिहार में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट विधानसभा में उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को पेश कर दिया। वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सदन को बताया कि इस बार दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश कर रहा हूं। अपने बजट भाषण के दौरान तारकिशोर प्रसाद ने […]