img-fluid

Corona in India: 24 घंटे में 46 हजार नए केस, अब तक सवा लाख के करीब मौत

November 01, 2020


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी के 46 हजार 963 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 81 लाख 84 हजार 82 हो गई है। वहीं 74.91 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले 24 घटों में 1305 लोगों की मौत हुई है।

कुल मरीज हुए 81 लाख 84 हजार
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 81 लाख 84 हजार 82 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 22 हजार 111 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 74 लाख 91 हजार 513 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 5 लाख 70 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में DTC बसों में पूरी क्षमता के साथ बसों का संचालन
दिल्ली में राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज से दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन बसों में पूरी क्षमता के साथ पैसेंजर को बैठकर यात्रा करने की इजाजत दे दी है। बता दें कि दिल्ली में चलाई जा रही DTC और कलस्टर बसों में यात्रा के लिए 40 यात्री सीट होती हैं, जिसमें अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण मात्र 20 पैसेंजर को सफर करने की अनुमती दी गई थी। अब इन बसों में सभी सीटों पर यात्री बैठ सकेंगे।

तमिलनाडु में 9 महीने बाद 16 नवंबर से खोले जाएंगे स्कूल
तमिलनाडु में अबतक 7 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं, जिनमें से 11 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं राज्य सरकार ने लगभग 9 महीने से बंद बड़े स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला कर लिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु में स्कूलों को बंद किया गया था। अब आए फैसले के बाद तमिलनाडु में 16 नवंबर से स्कूलों को खोला जाएगा। वहीं 10 नवंबर से जिम और सिनेमाघर खोले जा रहे हैं।

भुवनेश्वर में 50 प्रतिशत आबादी में मिली एंटीबॉडी
कोरोना वायरस की महामारी के बीच राहत भरी खबर देते हुए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) ने घोषणा की कि सीरो सर्वेक्षण में पाया गया है कि भुवनेश्वर की 50 प्रतिशत आबादी में इस संक्रामक बीमारी के लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित हो गई है। सीरो सर्वे में समुदाय के स्तर पर कोरोना के प्रसार का आकलन करने के लिए नमूनों का संग्रह कर जांच की जाती है। एंटीबॉडी वायरस के खिलाफ लड़ने की क्षमता के संकेतक के तौर पर काम करता है।

Share:

  • Bihar elections: छपरा रैली में बोले पीएम मोदी-मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है

    Sun Nov 1 , 2020
    छपरा। बिहार में दूसरे चरण के 94 विधानसभा सीटों पर आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा की रैली में भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने बिना नाम लिए जमकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो हाल यूपी में डबल-डबल युवराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved