बड़ी खबर

देश में हर 10 व्यक्ति में एक कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली । भारत में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का ट्रेंड जारी है। पिछले तीन दिनों से सक्रिय कुल मामले 10 प्रतिशत से भी कम हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना रोगियों के 10 मामलों में से सिर्फ एक ही सक्रिय मामला है। मौजूदा समय में देश के कुल पॉजिटिव मामलों में से सिर्फ 9.29 प्रतिशत मामले सक्रिय हैं जो कि 7,15,812 हैं।

इसी के साथ पॉजिटिवीटी दर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले तीन दिनों में पॉजिटिव दर 5 प्रतिशत से लगातार नीचे बनी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक केन्द्र, राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की केन्द्रित रणनीति और कार्रवाई के चलते संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी लगाम लगाने में मदद मिली है। प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 3.8 प्रतिशत पर आ गई है।

Share:

Next Post

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में दिखा जूनियर एनटीआर का दमदार लुक

Fri Oct 23 , 2020
फिल्ममेकर एसएस राजामौली की आगामी फिल्म ‘आरआरआर’ लम्बे समय से चर्चा में है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। कोरोना काल के बाद हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म से एक टीजर जारी किया है जिसमें जूनियर […]