मध्‍यप्रदेश

प्रदेश के गांवों में फैला कोरोना, 6 कलेक्टरों से ऑफ द रिकॉर्ड बात

 


भोपाल। सरकार इधर शहरों की हालत सुधारने में लगी रही और उधर गांवों (Villages) मेें कोरोना (Corona)  फैल गया। प्रदेश के 6 कलेक्टरों (Collectors) के साथ हुई अग्निबाण की बातचीत में उन्होंने बताया कि गांव में संक्रमण (Infections) फैल चुका है और इसे नियंत्रित करना मुश्किल नजर आ रहा है।


गांवों में जांच के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की वजह से मरीजों की हालत भी गंभीर होती जा रही है, जो इलाज के लिए शहरों पर दबाव बना रहे हैं और शहरों की भी स्थिति ठीक न होने से उन्हें अस्पताल (Hospital) नहीं मिल पा रहे हैं, जिस कारण मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। जिला और संभागों के अधिकारी मंत्रालय की रोजाना होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing), फरमान और शहरों में कोरोना (Corona)  नियंत्रण में उलझे रहते हैं। उनके पास शहर से बाहर निकलकर गांवों (Villages) की स्थिति देखने का समय भी नहीं है। सरकार ने जिन जनप्रतिनिधियों को कोरोना नियंत्रण का दायित्व सौंपा है, वे भी सिर्फ बैठकों तक ही सीमित हैं। सभी कलेक्टरों ने स्वीकारा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड (Community Spread) के हालात हैं। एक जिले के कलेक्टर को ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी फैलने और मौतें होने की सूचना एक हफ्ते पहले दी गई, लेकिन कलेक्टर (Collector) प्रभावित गांवों में एक स्वास्थ्य कर्मचारी भी नहीं भेज पाए।

Share:

Next Post

जीवन में याद रखें आचार्य चाणक्य की ये 6 बाते, कठिन समस्‍या का भी सरलता से कर लेंगे समाधान

Wed May 5 , 2021
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने नीति शास्त्र के माध्‍यम से अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर जहां जीवन की परिस्थितियों का सामना करने और सुख-दुख (Joy and sorrow) में विचलित न होने के लिए कई महत्‍वपूर्ण बातें बताई हैं, वहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति के पास धर्म और दया नहीं है, […]