विदेश

कोरोना ने अमेरिका में लिया महामारी का रूप, एक दिन में 71 हजार मामले

  • अमेरिका में अबतक 136,652 लोगों की मौत
  • न्यूयार्क में सबसे ज्यादा 426,016 केस 

वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस की बीमारी भयानक महामारी का रूप ले चुकी है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले यहीं बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिका में 71 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। 71 हजार मरीज अब तक एक दिन में पहली बार किसी देश में आए हैं। अमेरिका में पिछले दो महीनों की तुलना में अब दोगुना कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है, हालांकि मौत की संख्या लगभग आधी हो गई है। इन दिनों दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में हो रही हैं।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 32 लाख 91 हजार पार हो गई। कुल 1 लाख 36 हजार 652 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 14 लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 44 फीसदी है। 16 लाख 99 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है। अमेरिका में कुल 4 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 426,016 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,375 लोग मारे गए हैं। इसके बाद कैलिफॉर्निया में 312,104 कोरोना मरीजों में से 6,952 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.26 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या साढ़े पांच लाख पार हो गई है। अमेरिका 3,291,376 मामलों और 136,652 मौत के साथ प्रभावित देशों की सूची में टॉप पर बना है, जबकि ब्राजील 1,804,338 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 70,524 है।

Share:

Next Post

नीतीश कुमार बोले- Coronavirus से बिहार में रिकवरी रेट 71.54 फीसदी

Sat Jul 11 , 2020
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 71. 54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 62. 42 प्रतिशत है. इसलिए कोरोना संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने […]