विदेश

कोरोना वायरस को गंभीरता से लेने की जरूरत : जो बिडेन


वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बिडेन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी का कोरोना वायरस से संक्रमित होना ये बताता है कि हमें इस वायरस को गंभीरता से लेने की जरूरत है। बिडेन ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह भी किया।

बिडेन ने कहा कि यह राजनीति का मामला नहीं है। यह समय कोरोना वायरस को पूरी गंभीरता से लेना का है। यह अपने आप दूर नहीं होने वाला। हमें अपना हिस्से की ज़िम्मेदारियों का पालन करना होगा। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने मास्क पहनने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वे सबसे महत्वपूर्ण, शक्तिशाली सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरण हैं।

उन्होंने कहा कि सीडीसी के प्रमुख के मुताबिक, अगर हम सभी सार्वजनिक रूप से मास्क पहनते हैं, तो हम अगले 100 दिनों में 100,000 लोगों की जान बचा सकते हैं। मास्क पहनने से आप न केवल अपनी जान बचाते हैं, बल्कि यह आपके आस-पास मौजूद परिवार के लोगों की भी रक्षा करता है।

बिडेन ने कहा कि वायरस की गंभीरता यह भी दर्शाती है कि हमें लोगों की नियमित रूप से कोरोना जांच करने की आवश्यकता है। यह सिर्फ व्हाइट हाउस के लोग या जो मेरे साथ यात्रा करते हैं सिर्फ उनके लिए ही नहीं है। हर एक अमेरिकी इसका पूरा हकदार हैं।

बता दें कि दोबारा राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच हाल ही में पहली बहस हुई थी। दूसरी बहस 15 अक्टूबर को होनी है, जो राष्ट्रपति के आवश्यक क्वारंटाइन अवधि (14 दिन) के ठीक दूसरे दिन है। तीसरी बहस 22 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

Share:

Next Post

Photo gallery: खुल गई दुनिया की सबसे लंबी सुरंग, मोदी ने किया अटल टनल का उद्घाटन

Sat Oct 3 , 2020
मनाली। आज हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग खुल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से अहम सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग (अटल टनल) का आज शनिवार को सुबह 10 बजे हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच […]