विदेश

ब्रिटेन में थम नहीं रहा कोरोना का कहर


लंदन । कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे ब्रिटेन में इस घातक वायरस का कहर थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 1,248 पीडि़तों की मौत हुई और 48 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए। इधर, ब्रिटेन में अब तक 29 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा दिया गया है। गत आठ दिसंबर से टीकाकरण अभियान चल रहा है। यही नहीं चीन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

नई स्‍ट्रेन के बाद बढ़ी महामारी
ब्रिटेन में गत माह कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद महामारी बढ़ गई है। यह स्ट्रेन यहां से कई देशों में पहुंच गया है। वायरस का यह नया रूप ज्यादा संक्रामक बताया गया है। ब्रिटेन में अब तक कुल 32 लाख 60 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। इनमें से 86 हजार की मौत हुई है। ब्रिटेन में रोकथाम के लिए सख्त उपाए किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

मास्क उल्लंघन पर ट्रंप के क्लब को चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब को नए साल की पार्टी के आयोजन में मास्क पहनने के नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी मिली है। पाम बीच काउंटी के अधिकारियों ने क्लब के मैनेजर को पत्र भेजकर कहा कि भविष्य में हर नियम के उल्लंघन पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।

चीन में बढ़ते जा रहे संक्रमित
चीन के उत्तरी क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 144 नए मामले पाए गए। इस समय 1,001 रोगियों का इलाज चल रहा है। इनमें से 26 की हालत नाजुक है।

अमेरिकी सांसद ने वैक्सीन पर भारत की तारीफ की
अमेरिकी सांसद ब्राड शरमन ने दूसरे देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करने की योजना को लेकर भारत की तारीफ की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि हमारा सहयोगी भारत अपने यहां निर्मित वैक्सीन की लाखों खुराक खरीदकर अपने पड़ोसियों और साझेदार देशों को आपूर्ति कर रहा है।’

एक नजर इन पर
जर्मनी : इस यूरोपीय देश में 22 हजार नए केस मिलने से मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया है। यहां करीब 45 हजार मौत हुई है। पाकिस्तान : देश में नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को 18 जनवरी से खोले जाने का एलान किया गया। इस बीच 2,417 नए कोरोना संक्रमित पाए गए।

Share:

Next Post

चीन ने अपने दोस्‍त पाकिस्तान के यात्रियों पर रोक लगाई

Sat Jan 16 , 2021
कराची । पाकिस्तान (Pakistan) चीन (China) का सबसे करीबी देश माना जाता है। वहीं, अब चीन ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। चीन ने पाकिस्तान की उड़ानों पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान की उड़ानों पर यह बैन कोरोना के चलते लगाया गया है। पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार चीन ने पाकिस्तान इंटरनेशनल […]