• img-fluid

    शहर की आंतरिक सड़कों को चौड़ा करने का सर्वे किया निगम ने

  • July 16, 2024

    • मानचित्र में सेंटर लाइन का काम शुरू-अगस्त में लगेंगे मार्गों पर निशान
    • महापौर परिषद में पास होने के बाद राज्य शासन को जाएँगे प्रस्ताव-इसके बाद होगी टेंडर प्रक्रिया

    उज्जैन। आगर रोड से नदी जाने वाले तीनों मार्ग के चौड़ीकरण का सर्वे पूरा हो चुका है। अब मानचित्र में सेंटर लाइन बनाई जा रही है। इस सेंटर लाइन के आधार पर ही आने वाले दिनों में निशान लगाए जाएँगे।



    आगर रोड गाड़ी अड्डा चौराहा से लेकर विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट चौराहे होते हुए निकास, बुधवारिया, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट चौराहे से बड़े पुल तक और विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट चौराहे से तेलीवाड़ा, टंकीचौक, ढाबा रोड होते हुए दानीगेट, छोटी रपट तक और कोयला फाटक से खड़े हनुमान तक के चौड़ीकरण का सर्वे तीन कंसलटेंट एजेंसियों से करवा लिया गया है। सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब नगर निगम में सर्वे के मानचित्र में सेंटर लाइन को प्लांट किया जा रहा है। सेंटर लाइन बनाने के बाद अगस्त माह में इन मार्गों पर निशाना लगाने का काम शुरू होगा और इस बीच महापौर परिषद में डीपीआर को पास कराया जाएगा और राज्य शासन के पास भेजा जाएगा। वहाँ से मंजूरी मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया होगी और चौड़ीकरण शुरू हो जाएगा। इस चौड़ीकरण में जिन लोगों के पूरे या 75 प्रतिशत मकान प्रभावित होंगे। उन मकान मालिकों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा मिलेगा और इससे कम जिन लोगों के मकान प्रभावित होंगे उनको एफएआर दी जाएगी। कुल मिलाकर सरकार और प्रशासन चौड़ीकरण का पूरा मन बना चुका है। प्रक्रिया पूरी होते ही यह शुरू हो जाएगा।

    Share:

    शंभू बॉर्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच, किसानों ने धरने के लिए मांगा जंतर-मंतर

    Tue Jul 16 , 2024
    नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें उसे अंबाला के पास शंभू सीमा पर एक सप्ताह के भीतर बैरिकेड्स हटाने को कहा गया है. यहां किसान 13 फरवरी से डेरा जमाए हुए हैं. इस बीच किसान दोबारा से दिल्ली कूच की तैयारी करने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved