आचंलिक देश मध्‍यप्रदेश

देश की आजादी में शहीदों के योगदान को हम कभी भुला नहीं पाएंगेः डॉ. मिश्र

ग्वालियर। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार शाम को डबरा में अमर शहीद भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। भगत सिंह प्रतिमा चौक का नाम भगत सिंह के नाम से करने और डबरा शहर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी में शहीदों के योगदान को हम कभी नहीं भुला पाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री इमरती देवी ने की। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, कप्तान सिंह सहसारी, विवेक मिश्र सहित सिख समाज के संतगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता के चरणों में समर्पित कर देने वाले अमर शहीद भगत सिंह के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए। अमर शहीद भगत सिंह में बचपन से ही देश भक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। उन्होंने अपना जीवन देश को समर्पित कर देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वे हमारे लिए हमेशा ही प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

उन्होंने कहा कि डबरा में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की जो मांग थी आज पूर्ण हुई है। शहीदों की प्रतिमा लगाने के पीछे यही उद्देश्य होता है कि उनसे युवा प्रेरणा लें और अपने देश के विकास में भागीदार बनें। डबरा में शहीद भगत सिंह प्रतिमा चौक का नाम आज से भगत सिंह चौक होगा। इसके साथ ही डबरा में शीघ्र ही भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना भी की जाएगी।

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने यह भी कहा कि देश के युवाओं को अमर शहीदों के बारे में अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए, ताकि उन्हें मालूम हो सके कि हमें आजादी जिनके कारणों से मिली है उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन को देश की आजादी में लगा दिया था। हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली है। इसके पीछे अनेकों लोगों की कुर्बानियां शामिल हैं। शहीदों की कुर्बानियों को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि डबरा में अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित होने से यहां के युवाओं को एक नई प्रेरणा मिलेगी। डबरा में भगवान परशुराम की स्थापना की भी बहुत दिनों से मांग है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना की जो घोषणा की गई है उससे डबरा की पुरानी मांग भी पूरी होगी। इमरती देवी ने कहा कि डबरा के विकास में गृह मंत्री पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने भी स्वागत भाषण दिया। उनहोंने कहा कि डबरा में अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापना की मांग सिख समाज और डबरा के नागरिक लम्बे समय से कर रहे थे। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने उनकी मांग को पूरा कर दिया है। इस प्रतिमा की स्थापना से डबरा के साथ-साथ शिवपुरी और दतिया की ओर जाने वाले लोग भी अमर शहीद की प्रतिमा से प्रेरणा लेंगे और देश के विकास में अपना योगदान देंगे।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिमा का अनावरण किया। आदमकद शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नाबार्ड का प्रभावी कदम, ओंकारेश्वर में ग्रामीण मार्ट शुरू

Mon Jul 26 , 2021
भोपाल। खण्डवा जिले के पुनासा ब्लॉक के ओंकारेश्वर में नाबार्ड के सहयोग से रविवार को स्वयं सिद्धा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ हुआ। ग्रामीण मार्ट में लगभग 180 स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री के लिये रखा जायेगा। नाबार्ड ने यह प्रभावी कदम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हाल ही में हुई मुलाकात के बाद उठाया […]