img-fluid

देश का खुदरा महंगाई दर 6. 93 प्रतिशत पहुंचा

August 14, 2020

नई दिल्ली। देश की खुदरा महंगाई दर जुलाई के महीने में बढ़कर 6.93 प्रतिशत हो गई, जो महीने में उच्च खाद्य कीमतों से उत्प्रेरित थी। सीपीआई मुद्रास्फीति पिछले महीने में 6.09 प्रतिशत थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 9.62 प्रतिशत हो गई। जबकि इससे पूर्व माह जून में यह 8.72 प्रतिशत थी। मांस, मछली, दाल और उसके उत्पादों में यह दर 15 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई । यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर रही है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत के स्तर पर रखने की जिम्मेदारी दी है।

जून से पहले, सरकार ने अप्रैल और मई में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी नहीं किए थे। हालांकि, मौजूदा रिलीज में, सरकार ने कहा कि जैसे-जैसे विभिन्न महामारी संबंधी प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए जाएंगे और जरूरी गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा तो इसके मूल्य डेटा की उपलब्धता में भी सुधार होगा । (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • व्यापार समझौते पर चीन की प्रगति से संतुष्ट दिखता हैअमेरिका

    Fri Aug 14 , 2020
    वाशिंगटन । व्हाइट हाउस के सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा है कि अमेरिका व्यापार समझौते पर चीन की प्रगति से संतुष्ट है। लेकिन चीन की राजनीतिक कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। चीन अमेरिका से पहले की तुलना में ज्यादा फसल, मकई, सोयाबीन और अधिक कृषि वस्तु खरीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved