देश राजनीति

कांग्रेस में घमासान के बीच जल्द बुलाई जा सकती है CWC की बैठक

नई दिल्‍ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक को लेकर भी अब नेता खुलकर सामने आने लगे हैं। हाल ही में पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress State President Navjot Singh Sidhu) के इस्तीफा के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए, हालांकि उन्‍होंने किसी का नाम नहीं लिया, किन्‍तु इशारों इशारों में प्रश्‍नचिन्‍ह जरूर लगा दिए हैं उनके समर्थन में और कई बड़े नेता आ गए हैं। जिससे माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुला सकती हैं।



बा दें कि पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा और फिर पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन का इस्‍तीफा पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि क्‍या वजह है कि लोग कांग्रेस छोड़कर भाग रहे है कुछ वजह है या तो उनकी बात नहीं सुना जा रही या फिर उने दरकिनार किया जा रहा है। साथ ही कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास कोई अध्यक्ष नहीं है। उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक भी बुलाने की मांग की। जिसका समर्थन कई कांग्रेसी नेताओं ने किया।

विदित हो कि कपिल सिब्बल उन 23 नेताओं में से हैं जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग की थी। उस दौरान सिब्बल ने यह भी कहा कि हम जी हूजुर 23 नहीं है। हम बहुत करते रहेंगे. अपनी मांगों को दोहराते रहेंगे। जिससे माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुला सकती हैं।

Share:

Next Post

भवानीपुर सीट पर मतदान के आंकड़े चुनाव आयोग ने नहीं किए अपलोड, भाजपा बोली- चल क्या रहा है?

Fri Oct 1 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की हाईवोल्टेज भवानीपुर सीट पर अभी भी गहमागहमी जारी है। यहां हो रहे उपचुनाव (by-election) के लिए मतदान हो चुका है, इसके बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म नहीं हुआ है। अब भाजपा नेता व पश्चिम बंगाल (West Bengal) सह प्रभारी अमित मालवीय ने चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़े कर दिए […]