• img-fluid

    सौराष्ट्र, कच्छ के तट और पाकिस्तान के तटों पर आज शाम दस्तक देगा चक्रवात बिपरजॉय

  • June 15, 2023


    नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biparjoy) आज शाम (Today Evening) जखाऊ पोर्ट के पास (Near Jakhau Port) गुजरात में (In Gujarat) सौराष्ट्र और कच्छ के तट (Coast of Saurashtra and Kutch) और पाकिस्तान के तटों (Coast of Pakistan) पर दस्तक देगा (Will Hit) ।


    आईएमडी ने एक बयान में कहा, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर पिछले छह घंटों के दौरान छह किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पूर्व और 15 जून को सुबह 5:30 बजे उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा। यह अक्षांश 22.5 डिग्री नॉर्थ और देशांतर 67.0 डिग्री ईस्ट के पास, जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से लगभग 180 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, द्वारका से 210 किमी पश्चिम में, नलिया से 210 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 290 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में, और 270 किमी दक्षिण दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

    समुद्र में उठती यह तेज लहरें यह बताने के लिए काफी है कि महातूफान कितना खतरनाक है। बिपरजॉय नाम का यह चक्रवात एक महातूफान बना हुआ है । इस महातूफान के चलते गुजरात के तटीय क्षेत्रों के हजारों लोग बेघर हो गए है । उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है ।

    बिपारजॉय तूफान के 16 जून को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में पहुंचने की संभावना है। 16 और 17 जून को जोधपुर एवं उदयपुर संभागों में तेज वर्षा के साथ आंधी-तूफान की संभावना है। 16 जून को जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर एवं जोधपुर के आस-पास के क्षेत्रों तथा 17 जून को जोधपुर, उदयपुर एवं अजमेर के आस-पास के क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घण्टे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका है। तूफान से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के निचले इलाकों में जल भराव, मकान क्षतिग्रस्त होने तथा बिजली पोल एवं पेड़-पौधों के उखड़ने की आशंका है। 16 से 18 जून के दौरान किसी भी प्रकार की पर्यटन एवं एडवेंचर गतिविधियों में शामिल नहीं होने की भी सलाद दी गई है ।

    Share:

    संसद के अंदर मेरा यौन शोषण हुआ, ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने रो रोकर बताया- सीढ़ियों पर क्या हुआ था?

    Thu Jun 15 , 2023
    नई दिल्ली: संसद किसी देश की गरिमा होती है. यहां पर देशहित में फैसले लिए जाते हैं. जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करके यहां भेजती है. यही लोकतंत्र की तस्वीर होती है. ऑस्ट्रेलिया की संसद इस वक्त शर्मसार है. एक महिला सांसद के आंसू बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. वो भरी संसद में रो-रोकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved