बड़ी खबर

डीसीजीआई ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को दी मंजूरी


नई दिल्ली । भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने मंगलवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को 6-12 साल की उम्र के बच्चों (Children of 6-12 Age Group) के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) को मंजूरी दे दी (Approves) ।


एक सूत्र ने कहा कि डीजीसीआई ने वैक्सीन निर्माता को प्रतिकूल घटना पर डेटा सहित सुरक्षा डेटा पहले दो महीनों के लिए हर 15 दिनों में और उसके बाद मासिक रूप से 5 महीने तक जमा करने के लिए कहा है।

यह कदम विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) द्वारा 2-12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग (इमरजेंसी यूज) के लिए सिफारिशों पर चर्चा के बाद सामने आया है।

इससे पहले एसईसी ने गुरुवार को एक बैठक के बाद, 5-12 साल की उम्र के बच्चों में बायोलॉजिकल ई की कोविड-19 वैक्सीन, कॉर्बेवैक्स के आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की थी।

Share:

Next Post

मजबूर पिता ने बेटे के शव को लेकर 90 किमी की दूरी बाइक से करी तय,आख़िर क्यूँ?

Tue Apr 26 , 2022
तिरुपति: आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति ने तिरुपति के एक सरकारी अस्पताल (government hospital) में एम्बुलेंस के चालक द्वारा ज्यादा पैसे मांगने के बाद अपने 10 वर्षीय बेटे के शव को 90 किमी की दूरी तक मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर ले जाने के लिए मजबूर हुआ. मोटी रकम चुकाने में असमर्थ, उसके पिता बाइक पर ही […]