img-fluid

कागजों में मरा, हकीकत में जिंदा! सिस्टम की गलती ने छीन लिया सबकुछ; बुज़ुर्ग ने लगाई मदद की गुहार

June 18, 2025

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पंचायत परासिया (Panchayat Parasia) में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला (Shocking Case) सामने आया, जहां दमुआ रैय्यत (Damua Rayyat) पंचायत के गौरपानी माल निवासी 65 वर्षीय उदयचंद उईके (Udaychand Uike) खुद को “जिंदा” (Alive) साबित करने दस्तावेजों (Documents) की फाइल लेकर अधिकारियों से गुहार लगाते दिखाई दिए। वर्ष 2020 में एक प्रशासनिक गलती के चलते उदयचंद को समग्र आईडी (Samagra ID) से “मृतक” घोषित कर दिया गया। इसके बाद से पेंशन, राशन, आंगनबाड़ी किराया और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया।

उदयचंद ने बताया कि जब वह केवाईसी अपडेट और पेंशन के लिए कार्यालय पहुंचे, तो जवाब मिला कि वे तो कागजों में मृतक घोषित हो चुके हैं। यह सुनकर वे स्तब्ध रह गए और पिछले पांच वर्षों से अपनी पहचान बहाल कराने भटक रहे हैं। मंगलवार को उदयचंद जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे, जहां से उन्हें परासिया जनपद पंचायत भेजा गया। जनपद सीईओ ने मामले को गंभीर मानते हुए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर समग्र आईडी फिर से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं।


घटना के समय के पंचायत सचिव उमेश सूर्यवंशी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, वहीं रोजगार सहायक रामलखन कुमरे पर गबन का मामला दर्ज है और वे कोर्ट से स्टे के आधार पर कार्यरत हैं। उदयचंद ने इन्हीं पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। गौर करने वाली बात यह है कि जून 2020 में मृत घोषित होने के बाद अगस्त 2020 में उनके खाते में बकरी शेड योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ट्रांसफर की गई, जिससे सिस्टम की गंभीर खामियों पर सवाल उठ रहे हैं।

अब पंचनामा और शपथपत्र के ज़रिए उनकी पहचान दोबारा प्रमाणित कर समग्र आईडी से आधार को जोड़ा जाएगा। इसके बाद पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ फिर से मिल सकेगा। उदयचंद की अपील करते हुए कहा, “मैं जिंदा हूं, सांसें ले रहा हूं… सरकार से बस यही चाहता हूं कि मुझे फिर से ज़िंदा घोषित किया जाए। कागजों में तो मुझे मार डाला गया है।”

Share:

  • पाकिस्तान में बम विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतरीं

    Wed Jun 18 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में बुधवार को रेलवे ट्रैक (Railway Track) के पास रखे गए बम (Bomb) में हुए धमाके (Blasts) की वजह से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaffar Express Train) की छह बोगियां (Six Carriages) पटरी से उतर गईं। हादसा सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले (Jacobabad District) में हुआ। यह अशांत प्रांत बलूचिस्तान की सीमा से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved