इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में बुधवार को रेलवे ट्रैक (Railway Track) के पास रखे गए बम (Bomb) में हुए धमाके (Blasts) की वजह से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaffar Express Train) की छह बोगियां (Six Carriages) पटरी से उतर गईं। हादसा सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले (Jacobabad District) में हुआ। यह अशांत प्रांत बलूचिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
विस्फोट जैकोबाबाद में मवेशी बाजार के पास रेलवे ट्रैक के पास हुआ, जिससे जाफर एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। विस्फोट के बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर दी। अधिकारी फिलहाल विस्फोट के कारण और प्रकृति की जांच कर रहे हैं। विस्फोट के बाद मार्ग पर ट्रेन परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved