इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डियर पापा, तुम्हारी बेटी स्ट्रांग थी, लेकिन जिंदगी से हार गई

  • आज था पेपर…रात को लगा ली फांसी…सुसाइड नोट मिला

इन्दौर (Indore)। देर रात को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आज उसका पेपर था। इस समय उसे क्लास रूम में होना चाहिए था, लेकिन उसके शव का जिला अस्पताल पोस्टमार्टम (District Hospital Post Mortem) हो रहा है। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जो बड़ा भावुक है। भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि मनावर जिले के सिंघाना की रहेन वाली 21 वर्षीय हर्षिता पिता विनोद शिंदे इन्दौर के संत नगर में रहकर एक्रोपोलिस कॉलेज से बीएससी माइक्रो बायोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी।


बताया जा रहा है कि हर्षिता ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की और हाथ काट लिया था, लेकिन उस समय उसकी जान बच गई थी। हर्षिता की कुछ दिनों से परीक्षा चल रही है, उसने घरवालों को बताया था कि उसका एक पेपर भी बिगड़ गया, जिसके चलते वह परेशान है। रात को हर्षिता ने एकाएक फांसी लगा ली। जांच अधिकारी गोकुल मालवीय ने बताया कि सुसाइड नोट में हर्षिता ने लिखा है कि डियर पापा मैं आपकी स्ट्रांग बेटी हूं, लेकिन जिंदगी से हार गई। सुसाइड नोट को फिलहाल पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी। जिला अस्पताल में हर्षिता के शव का पोस्टमार्टम उसके परिजनो की मौजूदगी में पुलिस करा रही है।

Share:

Next Post

पावर प्लांट की फ्लायऐश से बनना है हाईवे, राख की कमी बनी रोड़ा

Wed Apr 12 , 2023
सुनने में लगेगा अचरजभरा… लेकिन सही है यह एनएचएआई और सिंघाजी पावर प्लांट के बीच फ्लायऐश का परिवहन खर्च उठाने को लेकर ठनी इंदौर, अमित जलधारी। शहर के एक नेशनल हाईवे (National Highway) के लिए फ्लायऐश (राख) की जरूरत है, लेकिन बीते तीन-चार महीने से राख नहीं मिल पा रही है। इससे काम प्रभावित हो […]