विदेश

अमेरिका में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या एक लाख 34 हजार पहुंची


वॉशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में ही दर्ज हो रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 55,251 नए मामले आए सामने आए हैं और 992 लोगों की मौत हो गई.

इस मामले में वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 30 लाख 96 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 33 हजार 971 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 13 लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 44 फीसदी है. 16 लाख 08 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है. अमेरिका में कुल 4 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के तमाम शहरों की बात करें तो न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 423,493 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,292 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 287,514 कोरोना मरीजों में से 6,563 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

Share:

Next Post

WHO से आधिकारिक तौर पर हटा अमेरिका

Wed Jul 8 , 2020
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग कर लिया है. अमेरिकी सांसद बॉब मेनेंडेज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस को राष्ट्रपति कार्यालय से यह जानकारी मिली है कि अमेरिका कोरोना महामारी के बीच डब्ल्यूएचओ से आधिकारिक तौर पर अलग हो गया है.” […]