विदेश

जापान में बाढ़ और भूस्खलन में मौत का आंकड़ा 50 हुआ, कई लोगों का अब तक पता नहीं

टोक्यो । दक्षिणी जापान में आई बाढ़ और जमीन धंसने की घटना के बाद यहां मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 50 हो गई है। अभी तक कई लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, तो दूसरी ओर बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे तमाम लोगों को सुरक्षित निकालने का सिलसिला पिछले दो दिनों से लगातार जारी है । कुमामोटो से कई लोगों को हेलिकॉप्टर और नौकाओं के जरिये बाहर निकाला जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, कुमा नदी से लगने वाले इलाके का बड़ा हिस्सा बाढ़ में बह गया है। अग्नि एवं आपदा प्रबंधन एंजेंसी ने बताया कि मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। ये सभी नदी के किनारे स्थित कुमामोतो क्षेत्र से थे। फुकुओका में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कम से कम एक दर्जन लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ के पानी और खराब मौसम की वजह से बचाव अभियान में बाधा आ रही है।

जापान सरकार ने फिलहाल इस पूरे क्षेत्र में रक्षा बल, तट रक्षक और दमकल विभाग के 40,000 से अधिक कर्मी बचाव कार्य में लगा दिए हैं। दमकल एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार कई लोग अब भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोग मदद की राह देख रहे हैं।

वहीं, इस प्राकृतिक आपदा से कुमा के एक वृद्ध आश्रम में 14 लोगों के मारे जाने भी आशंका जताई गई है। बीते दिनों वहां बचाव अभियान शुरू किया गया था, जो रविवार को भी जारी रहा। बाढ़ और जमीन धंसने के कारण देखभाल केंद्र में रहने वाले करीब 65 लोग और उनकी देखभाल करने वाले 30 व्यक्ति इस स्‍थान पर फंसे हुए हैं, जिन्‍हें सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।

Share:

Next Post

अमेरिका में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या एक लाख 34 हजार पहुंची

Wed Jul 8 , 2020
वॉशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में ही दर्ज हो रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 55,251 नए मामले आए सामने आए हैं और 992 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 30 […]