महाकुंभ नगर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने प्रयागराज महाकुंभ में (In Prayagraj Mahakumbh) आस्था की डुबकी लगाई (Took dip of faith) । इससे पहले शनिवार को यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का स्वागत किया।
उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्नान किया। उनके पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया और देश की समृद्धि की प्रार्थना की। राजनाथ सिंह ने महाकुंभ के भव्य आयोजन की सराहना की और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “प्रयागराज के महाकुंभ में आज वह भाग लेंगे। महाकुंभ भारत की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है।”
रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। इस दौरान स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड ने जांच की। राजनाथ सिंह साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। महाकुंभ क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में जुटे हैं।
दूसरी तरफ महाकुंभ को लेकर संगम और गंगा नदी के अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ लगी है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति को बीत चुका है। वहीं, हर गुजरते दिन के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। महाकुंभ ने पूरी दुनिया में अपनी भव्यता और दिव्यता से ध्यान आकर्षित किया है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित इस आयोजन की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved