• img-fluid

    वकील के सवालों से तिलमिलाए कारोबारी का दो करोड़ का मानहानि का दावा दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज

  • February 10, 2023


    नई दिल्ली । एक मामले की सुनवाई के दौरान (During the Hearing of a Case) वकील के सवालों से (By the Questions of the Lawyer) तिलमिलाए कारोबारी (Businessman who was Shocked) का दो करोड़ का मानहानि का दावा (Defamation Claim of Two Crores) दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने खारिज कर दिया (Rejected) । हाईकोर्ट का कहना था कि ऐसा दावा गलत है ।


    दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने अहम फैसले में कहा कि वकीलों को अपना केस अदालत के सामने रखने के लिए पूरी आजादी मिलनी चाहिए। अगर वो कोर्ट में बोलेंगे नहीं तो क्या करेंगे। जिरह करना उनका अधिकार है। अगर हम ऐसी याचिकाओं पर गौर करने लगे तो फिर मजाक ही बन जाएगा। ट्रायल के दौरान वकीलों को चाहिए कि वो निर्भीकता और अधिकार के साथ अपना मामला सामने रखें। उसके लिए वो जी जोड़ जिरह करें।

    जस्टिस मिनी पुष्करना ने अपने फैसले में कहा कि अपने मामले को सामने रखने के लिए वकीलों को हर तरह की आजादी है। अगर वकीलों के ऊपर मानहानि या दूसरी किसी धमकी का असर पड़ गया तो फिर वो जिरह करने में भी डरेंगे। ऐसे में फिर कैसे न्याय हो सकेगा। वकीलों को अपना केस जोरदार तरीके से कोर्ट के सामने रखने का अधिकार है। कोर्ट में बोलने के लिए उनके खिलाफ मानहानि का दावा नहीं किया जा सकता। उनका कहना था कि हमें भी देखना होगा कि ट्रायल के दौरान बोली गई बातों के लिए किसी वकील पर कोई एक्शन न हो।

    दिल्ली हाईकोर्ट का कहना था कि अगर ऐसे सुनवाई के दौरान वकीलों की बातों का अगर हम जांचने लगे तो न्यायपालिका बैठ जाएगी। वकीलों के भीतर एक डर बैठ जाएगा कि वो कुछ बोले तो उनके खिलाफ दावा हो सकता है। ऐसे तो वो अपनी बात भी कहने से गुरेज करेंगे। फिर कोर्ट में जिरह नहीं हो सकेगी।

    दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान बिजनेसमैन को कोर्ट में बुलाया गया था। दूसरे पक्ष के वकील ने जो सवाल किए उनसे कारोबारी तिलमिला गया। सुनवाई खत्म होने के बाद उसने अपने वकील से दो करोड़ का मानहानि दावा तैयार कराया और लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया। उसका कहना था कि वकील ने ओपन कोर्ट में उसकी इज्जत को तार-तार किया है। लिहाजा उसके खिलाफ सख्त एक्शन होना जरूरी है।

    Share:

    PM Modi ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, मुंबई से सोलापुर और शिर्डी के बीच चलेगी ट्रेनें

    Fri Feb 10 , 2023
    मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया। पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि पहला वंदे भारत ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच चलेगी और दूसरा मुंबई से साईनगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved