img-fluid

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर, 228 फ्लाइट्स रद्द, इंडिगो की आई एडवाइजरी

December 16, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi ) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी (Zero visibility) के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 228 फ्लाइट्स ( 228 flights) रद्द करनी पड़ी, जबकि कई फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही इंडिगो ने यात्रियों को अपनी उड़ान की स्थिति जांचने और रिफंड या रिबुकिंग के लिए वेबसाइट या ऐप का उपयोग करने की सलाह दी है.

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, कोहरे के चलते रनवे की विजिबिलिटी कम हो जाने से उत्तरी भारत के कई हवाई अड्डों पर भी असर पड़ा. शाम 4 बजे जारी किए गए बयान में दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन कुछ आने-जाने वाली फ्लाइट्स में अभी-भी देरी हो सकती है.


228 फ्लाइट्स रद्द
एयरपोर्ट के ताजा अपडेट के अनुसार, अब तक कुल 228 उड़ानें (131 प्रस्थान और 97 आगमन) रद्द कर दी गई हैं, जबकि 5 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है.

पहले जानकारी देते हुए एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण कुल 68 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 5 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है. दोपहर करीब 2 बजे एयरपोर्ट ने बताया था कि रनवे की विजिबिलिटी में सुधार हुआ है और उड़ान संचालन सामान्य हो रहा है, लेकिन सुबह के घने कोहरे ने पूरे दिन के शेड्यूल को प्रभावित कर दिया है.

एयरपोर्ट ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर का दौरा
वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर का दौरा किया और रियल-टाइम संचालन की समीक्षा की.

मंत्रालय और एयरलाइंस ने स्पष्ट किया कि कोहरे जैसी मौसमी स्थितियों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कई उड़ानों का पुनर्निर्धारण किया गया. देरी हुई उड़ानों की कतार के कारण संचालन को पूरी तरह सामान्य करने में समय लग रहा है.

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
एयरलाइन इंडिगो ने परामर्श जारी कर कहा कि दिल्ली समेत उत्तरी भारत के एयरपोर्ट्स पर घना कोहरा विजिबिलिटी को प्रभावित कर रहा है, जिससे शेड्यूल में देरी और बदलाव हो रहे हैं. सुबह लंबे वक्त तक कम विजिबिलिटी से हवाई यातायात प्रभावित हुआ और दिन भर सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए कुछ उड़ानें रद्द की गईं.

इंडिगो ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को WhatsApp और ईमेल के जरिए से पहले ही जानकारी दी जा रही है. यात्री एयरलाइन की वेबसाइट पर जाकर अपनी उड़ानों को दोबारा बुक (Rebook) कर सकते हैं या रिफंड (Refund) का दावा कर सकते हैं. एयरलाइन की टीमें विजिबिलिटी (Visibility) की स्थितियों पर करीब से नजर रख रही हैं.

Share:

  • लखनऊ में अटल जी के जन्मदिन पर राष्ट्र प्रेरणास्थल का लोकार्पण करेंगे PM मोदी...

    Tue Dec 16 , 2025
    लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Late Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन 25 दिसंबर को यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा। एलडी की ओर से वसंत कुंज योजना में निर्मित किए जा रहे राष्ट्र प्रेरणास्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस अवसर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved