img-fluid

हनीप्रीत से डेरा श्रद्धालु ने गद्दी को लेकर पूछा सवाल, जानिए क्या मिला जवाब…

April 13, 2022

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh) की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा (Honeypreet Insa) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक डेरा श्र्धालु द्वारा पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है, हनीप्रीत ने लिखा है कि पापाजी ही गुरु है और वो ही हमारे गुरु रहेंगे, गुरगद्दी दिवस पर भी वो ही गुरु होंगे। सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं चल रही थी कि हनीप्रीत 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा की गद्दी पर बेठेंगी। इसी सवाल को डेरा के एक श्रृद्धालु ने हनीप्रीत से उनके इंस्टाग्राम के ऑफ़िशल अकाउंट (Instagram official account) पर सवाल किया था जिसका जवाब हनीप्रीत ने दिया।


आपको बता दें कि हनीप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया, हनीप्रीत से एक यूजर ने पूछा कि ‘दीदी आप 29 अप्रैल को गुरू गद्दी पर बैठ रही हो। इस सवाल के जवाब में हनीप्रीत ने उत्तर देते हुए लिखा कि ‘जैसे पापाजी ने लैटर में भी लिखा था कि पापाजी ही गुरू हैं और वही रहेंगे, गुरूगद्दी पर पापाजी ही थे और पापाजी ही रहेंगे। हनीप्रीत के इस उत्तर ने उन सभी अफवाहों, अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वो 29 अप्रैल को गुरूगद्दी पर बैठ सकती हैं।

Share:

  • गर्मी ने तोड़ा 72 सालों का रिकॉर्ड, आसमान से बरस रही आग

    Wed Apr 13 , 2022
    नई दिल्ली। इस साल में शुरुआती और लंबे समय तक लू चलने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले वर्षों की तुलना में गर्मियों की शुरुआत अधिक तापमान के साथ हुई है। अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है और दिल्ली में लू की स्थिति बनने लगी है। सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक अप्रैल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved