img-fluid

माथे पर तिलक, सिर पर ओढ़नी लेकर चिलकुर बालाजी मंदिर पहुंचीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा

January 22, 2025

मुंबई। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) विदेश में शिफ्ट होने के बावजूद भारतीय जड़ों से उतनी ही जुड़ी हैं, भारतीयता उनमें आज भी उतनी ही नजर आती है. चाहे भारतीय त्यौहार मनाना हो, पूजा पाठ करना हो, इंडियन लुक हो या बेटी मालती (Malti Marie) और विदेशी पति निक जोनस (Nick Jonas) के हाथ में रोली बांधनी हो, प्रियंका चोपड़ा हर दिन भारतीयता जीती हैं इसलिए उन्हें देसी गर्ल का टैग भी मिला है.

प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत (Priyanka Chopra In India) में हैं और हाल ही में एक्ट्रेस बालाजी के दर्शन करने के लिए हैदराबाद स्थित चिलकुर बालाजी मंदिर (Priyanka Chopra visits Chilkur Balaji Temple) पहुंचीं. जहां उन्होंने बालाजी की विधिवत पूजा अर्चना की और दर्शन करके आशीर्वाद (Desi Girl offers prayers at Chilkur Balaji Temple) लिया. मंदिर से प्रियंका ने अब कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जो तेजी से वायरल हो रही हैं.



प्रियंका चोपड़ा इंडियन लुक में मंदिर पहुंचीं. उन्होंने लाइट ब्लू कलर का सूट पहना था. माथे पर तिलक, सिर पर दुपट्टा, गले में मंदिर की चुनरी… प्रियंका पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आईं. तस्वीरों में प्रियंका ने मंदिर के अंदर की झलक भी दिखाई है.

पोस्ट में प्रियंका ने सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना को थैंक यू कहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श्री बालाजी के आशीर्वाद से एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। हम सभी के दिलों में शांति, समृद्धि हो। भगवान की कृपा अनंत है। || ओं नमो नारायणाय ||”

इससे पहले न्यूज आई थी कि प्रियंका महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचेंगी, लेकिन एक्ट्रेस हैदराबाद के बालाजी मंदिर पहुंचीं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस बाहुबली और RRR फेम फिल्ममेकर एसएस राजामौली के साथ उनकी अगली तेलुगू फिल्म में काम कर रही हैं

Share:

Israel: टूरिस्ट वीजा पर आए आतंकी ने 4 लोगों को मारा चाकू, पुलिस की गोलीबारी में ढेर

Wed Jan 22 , 2025
नई दिल्ली. इजरायल (Israel) के तेल अवीव (Tel Aviv) में आतंकी हमला हुआ है. एक आतंकवादी (tourist) ने यहां चाकू से हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया है. इजरायली पुलिस के मुताबिक हमले को अंजाम देने वाला आतंकी अब्देल अजीज कद्दी मोरक्को का नागरिक है. उसके पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड (US Green Card) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved