देश मध्‍यप्रदेश

धारः कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, चार लोगों की मौत

धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) में बाग थाना क्षेत्र (Bagh police station area) के ग्राम डेहरी रोड़ पर मंगलवार को शाम सात बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत (Face-to-face collision between car and bike) हो गई। इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए और गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया।


जानकारी के मुताबकि, हादसा बाग थाना मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर डेहरी रोड पर हुआ। पता चला कि बाइक सवार ग्राम मेरती के रहने वाले थे। ये लोग बाग में मकान निर्माण पर काम करने वाले कारीगर हैं। ये काम करके अपने घर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। थाने पर सूचना मिलने के बाद डेहरी चौकी और बाग थाने से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गुरुग्राम: निर्माणाधीन इमारत की 17वीं मंजिल से गिरकर चार मजदूरों की मौत, एक घायल

Wed Aug 3 , 2022
सेक्टर-77 एमआर पालम हिल्स के प्रोजेक्ट में हुआ यह हादसा गुरुग्राम। यहां सेक्टर-77 (Sector-77) स्थित एमआर कंपनी के एक प्रोजेक्ट (project of MR company) में मंगलवार देर शाम निर्माण कार्य के दौरान 17वीं मंजिल से गिरकर चार मजदूरों की मौत (Four laborers died after falling from 17th floor) और एक घायल हो गया। घायल मजदूर […]