धर्म-ज्‍योतिष

क्या… शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पढ़ें…कौन होगी दुल्हन?

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में मीडिया द्वारा शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं।

मुंबई। सनातक धर्म की पताका लहराने वाले बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री [Dhirendra Krishna Shastri] की शादी [Marriage] को लेकर तमाम कयास लगाए जाते रहे हैं। उनकी शादी कथावाचक जया किशोरी [Jaya Kishori] के साथ होने की भी खूब चर्चा हुई है। हालांकि, अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद कहा कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने महाराष्ट्र [Maharashtra] के संभाजीनगर में मीडिया द्वारा शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शादी के लड्डू जिसने नहीं खाए वो भी रो रहा है और जिसने खाए वो भी रो रहा है। ये तो हंसी की बात है। माता पिता और गुरूजी की आज्ञा से हम बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी शादी कब है और किससे करने जा रहे हैं। उन्होंने इतना जरूर कहा है कि जल्द ही वह शादी करेंगे।

– शादी को लेकर खूब हो चुकी चर्चा
इससे पहले शिवरंजनी तिवारी नाम की एक लडक़ी की बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से शादी की खूब चर्चा हुई थी। शिवरंजनी तिवारी ने गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक पदयात्रा कर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने की बात कही थी। हालांकि, इसके बाद क्या हुआ, इससे जुड़ी जानकारी नहीं मिली।

-शादी की अफवाह पर क्या बोलीं थीं जया किशोरी?
सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी की शादी की भी खूब चर्चा हुई थी। इस पर सफाई देते हुए जया किशोरी ने कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर रहे हैं। मैं शादी करूंगी तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सबको जानकारी दी जाएगी।

Share:

Next Post

नोटबंदी की 7वीं सालगिरह पर हमें जश्न मनाना चाहिए या घोर विफलता का शोक ? : अधीर रंजन चौधरी

Wed Nov 8 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने ‘नोटबंदी’ की सातवीं सालगिरह पर (On 7th Anniversary of Demonetization) ‘हमें जश्न मनाना चाहिए (Should We Celebrate) या घोर विफलता का शोक (Or Mourn its Abject Failure) ?’ चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए यह सवाल […]