मध्‍यप्रदेश

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने बंदूक दिखाकर की गुंडागर्दी! शादी में उड़ाए धुंए के छल्ले….

छतरपुर (Chhatarpur)। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। कथित चमत्कारों के लिए मकबूलियत पाए धीरेंद्र शास्त्री इस बार अपने भाई शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) की वजह से खबरों में हैं। धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री का भाई बताया जा रहा शख्स उत्पात मचाता हुआ दिख रहा है। वह एक शादी समारोह में गाली-गलौज कर रहा है। वहीं उसके हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट नजर आ रहा है। लेकिन अग्निबाण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स उत्पात मचाता हुआ नजर आ रहा है। शख्स के हाथों में कट्टा और मुंह में सिगरेट है। शख्स शादी समारोह में एक व्यक्ति को पीटता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है। यह वीडियो 11 फरवरी की रात की बताई जा रही है। ऐसा आरोप है कि वीडियो में दिख रहा शख्स बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग है।


क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को दलित समुदाय की सामूहिक शादियां हो रही थीं। इसी दौरान वहां धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। शादी समारोह में उसने कई लोगों के साथ मारपीट भी की। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शराब के नशे में था। साथ ही उसने शादी समारोह में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता भी की।

ऐसा बताया जा रहा है कि दलित समुदाय के एक परिवार ने बागेश्वर धाम में होने वाली शादी समारोह में शादी करने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई नाराज था। राम आसरे अहिरवार नाम के एक फेसबुक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शादी समारोह में पहुंचा और वहां लोगों के साथ मारपीट की।

छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है और यह घटना कहां कि यह इसकी जांच की जा रही है। जांच में बाद सख्त एक्शन लिए जाएंगे।

Share:

Next Post

ब्रह्मदेव मंदिर गए 6 भारतीयों को नेपाल पुलिस ने पकड़ा, अभद्रता का लगाया आरोप

Mon Feb 20 , 2023
टनकपुर (चम्पावत) (Champawat) । महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर नेपाल (Nepal) के ब्रह्मदेव मंदिर (Brahmadev Temple) गए भारतीय नागरिकों (Indian citizens) की नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के साथ मामूली कहासुनी के बाद विवाद भड़क उठा। एपीएफ ने अभद्रता के आरोप में छह भारतीय नागरिकों को शनिवार शाम हिरासत (custody) में लिया है, जिन्हें रविवार […]