भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान पर जताया खेद, बोले- ‘सपने में भी नहीं सोचते कि हिंदुओं के इष्टों का अपमान करें’

भोपाल (Bhopal) । छतरपुर (Bhopal) स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने बीते दिनों हैह्यवंशी समाज के आराध्य देव महाराज सहस्रबाहु अर्जुन (Sahasrabahu Arjun) को लेकर टिप्पणी की थी जो कि इस समाज के लोगों को नागवार गुजरी थी. इस टिप्पणी के बाद हैह्यवंशी समाज द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला दहन किया गया और एफआईआर की मांग की गई. उधर, पंडित शास्त्री द्वारा इस बयान को लेकर माफी मांग ली गई थी. वहीं, एक बार धीरेंद्र शास्त्री ने इसको लेकर खेद जताया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

धीरेंद्र शास्त्री इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘अभी कुछ दिनों से हमारे ही हिंदू धर्म के अभिन्न लोगों मन में इस प्रकार का भाव बनाए हुए हैं कि बागेश्वर वाले महाराज ने सहस्र अर्जुन जी महाराज के बारे में कुछ गलत कहा है. हां, हमारे समझाने में हो सकता है. हमारा स्वप्न में भी यह ध्येय नहीं है कि हम अपने हिंदुओं के इष्टों को किसी भी प्रकार से आघात पहुंचाए या उनकी भावनाओं को आहत करें. हमारे समझाने में भी कुछ त्रुटि हो सकती है.’


हम सब एक थे, एक हैं- धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, ‘प्राचीन सनातन वैदिक धर्म के यौद्धा जिसमें कलचुरी समाज, राय समाज, ताम्रकार समाज, शिवहरे समाज और हैह्य वंशी के जितने भी लोग हैं उन्हें लगा कि गुरुजी ने कुछ उलटा कह दिया. कभी भी ऐसा विचार न करना. आप हमारी आत्मा हो, हमारे प्राण जब तक रहेंगे, हम सनातनी हिंदुओं की एकता पर कार्य करते रहेंगे. यदि मन में ऐसा दुख लगा है तो हमें खेद लग रहा है. हम सब एक थे, एक हैं.’

बता दें कथा वाचक पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के बयान पर हैह्यवंशी समाज द्वारा जमकर विरोध दर्ज कराया गया था. साथ ही देश भर के थानों में एफआईआर की कराने की भी चेतावनी दी गई थी. बढ़ते विरोध के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बयान पर खेद जता दिया है. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हैह्य वंश की नाराजगी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

Share:

Next Post

एक सप्ताह के भीतर घोषित होंगे विजिलेंस जांच के दायरे से बाहर लिखित परीक्षाओं के परिणाम : मुख्यमंत्री सुक्खू

Fri May 12 , 2023
शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि विजिलेंस जांच के दायरे से बाहर (Outside the Scope of Vigilance Investigation) विभिन्न पोस्ट कोड की उन (Those of Different Post Codes) लिखित परीक्षाओं के परिणाम (Results of Written Examinations) एक सप्ताह के भीतर घोषित होंगे (Will be Declared Within […]