
डेस्क। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कमाल कर दिया। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (Test Match) में टीम इंडिया ने 5वें दिन वेस्टइंडीज (West Indies) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था। टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी खास है क्योंकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि ठीक एक महीने बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 पारियों में 73 के औसत से 219 रन बनाए। केएल राहुल (196) और शुभमन गिल (192) क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे। ध्रुव जुरेल चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में एक शतक की मदद से 175 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 44 और नाबाद 6 रनों की पारी खेली।
ध्रुव जुरेल का पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट डेब्यू हुआ था और तब से अब तक वह टीम इंडिया की 7 टेस्ट जीत का हिस्सा बन चुके हैं। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, जुरेल करियर की शुरुआत से लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। डेब्यू से लेकर अब तक वह 7 टेस्ट जीत में शामिल रहे हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का करियर की शुरुआत से लगातार 6 टेस्ट मैच जीतने का भारतीय रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved