• img-fluid

    Dia Mirza ने बेटी संग किया इस गाने पर डांस, वायरल हुआ VIDEO

  • January 12, 2022

    बॉलीबुड अभिनेत्री और पर्यावरणविद दीया मिर्जा (Dia Mirza) बीते साल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहीं। इससे ज्यादा चर्चा शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके बच्चे के जन्म पर हुई जिसके बाद और और निजी जिंदगी में चार चॉद लग गए। हाल ही में दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ अंतर्राष्ट्रीय गायक एकॉन के एक गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। दीया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी मैचिंग पजामा पहने नजर आ रही है और वे एकॉन के गाने बनंजा पर थिरक रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘जंगली बनो. आजाद रहो। हम हमेशा साथ में डांस करेंगे।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)


    एक्ट्रेस और पर्यावरणविद (Environmentalist) दीया मिर्जा (Dia Mirza) शादी के बाद से अब तक कई बार दोनों की केमिस्ट्री सामने आई है। अब दीया ने एक डांस वीडियो (dance video) शेयर किया है जिसमें वह समायरा के संग ठुमकती दिख रही हैं। दीया मिर्जा ने अपनी सौतेली बेटी समायरा रेखी (Samaira Rekhi) के साथ वर्ल्ड फेमस सिंगर एकॉन के एक गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। दीया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी मैचिंग पजामा पहने नजर आ रही है ।
    वहीं इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जंगली बनो. आजाद रहो. हम हमेशा साथ में डांस करेंगे।’ इस वीडियो को अब तक 93,6000 से ज्यादा लाईक मिल चुके हैं। लोग दोनों की जोड़ी और प्यार की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग दीया के टैरिस गार्डन की भी तारीफ कर रहे हैं।



    विदित हो कि समायरा दीया के पति वैभव रेखी और उनकी पूर्व पत्नी सुनैना की बेटी हैं। दीया और वैभव रेखी ने पिछले साल एक निजी समारोह में शादी की थी। उनका पहला बच्चा मई 2021 में पैदा हुआ. उन्होंने उसका नाम अव्यान आजाद रेखी रखा है।

    Share:

    सपने में पैसा दिखना होता है खास मतलब, इन सकेंतों से जाने लाभ होगा या नुकसान?

    Wed Jan 12 , 2022
    नई दिल्‍ली । स्वप्न शास्त्र में हर सपने का मतलब बताया गया है. ये अच्‍छी घटनाओं का संकेत भी होते हैं और बुरी घटनाओं के भी. आमतौर पर सभी लेागों की ख्‍वाहिश ढेर सारे पैसे कमाने (earn money) और खूब सफल होने की होती है. ऐसे में सपने (Dreams) में पैसे दिख जाएं तो लॉटरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved