खेल बड़ी खबर

क्या Team India के खिलाड़ियों ने खाया था Beef और Pork? सोशल मीडिया पर क्यूं भड़क रहे हैं फैंस


नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ा विवाद चल रहा है. उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है और इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया है.

हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है कहा है कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने उल्लंघन नहीं किया है. इन सब के अलावा अब ये 5 भारतीय क्रिकेटर नई मुश्किल में फंस गए हैं.

दरअसल जिस रेरेस्टोरेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाना खाया था, उसका बिल उनके एक प्रशंसक ने चुकाया था और उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन बिल में बीफ और पोर्क (Beef and Pork) भी थे.

ट्विटर पर यूजर्स इस बिल को लेकर टीम इंडिया (Team India) के इन खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं. भारतीय फैंस (Indian Fans) ने इस बात का बवाल मचा दिया है कि ये खिलाड़ी बीफ और पोर्क (Beef and Pork) खा रहे थे. ट्विटर पर बीफ और पोर्क (Beef and Pork) ट्रेंड कर रहा है. साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर सबसे ज्यादा निशाना साधा जा रहा है. हालांकि इस बिल की पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. उस व्यक्ति ने यह भी दावा किया है कि वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया. उसने बाद में गले लगाने वाला ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मसला खड़ा हो गया था.

Share:

Next Post

पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बोलने वाले के खिलाफ 72 घंटों के भीतर कार्रवाई : गृहमंत्री

Sun Jan 3 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने शनिवार को चेतावनी दी कि पाकिस्तानी सेना और अन्य सरकारी संस्थानों के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ 72 घंटे के भीतर कार्रवाई शुरू की जाएगी। समाचारपत्र डॉन के मुताबिक राशिद का वक्तव्य पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के उस बयान […]