
इंदौर । मोहन सरकार (Mohan Sarkar) में मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर दिए बयान के बाद बुरी तरह फंस गए हैं। पार्टी अलाकमान की डांट के बाद शाह ने कई बार अपने बयान के लिए माफी मांगी पर मामला थमने के बजाय पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। लोग इस्तीफे की मांग कर रहे हैं,इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने भी विजय शाह को हठ छोड़कर मंत्रीपद से हटने को कहा है।
मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि विजय शाह का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्नल सोफिया कुरैशी उस परिवार की हैं, जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। वह खुद भारतीय सेना के एक बहादुर अधिकारी हैं। लक्ष्मण सिंह ने विजय शाह के परिवार के पूर्वजों को भी 1857 की लड़ाई से जोड़ते हुए कहा कि विजय शाह के पूर्वजों ने भी उसी संघर्ष में लड़ाई लड़ी थी, इसलिए उन्हें ऐसी टिप्पणी करने से पहले कुछ शोध करना चाहिए था। अगर उनके पूर्वजों ने देश के लिए बलिदान दिया, तो उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने से कौन रोक रहा है? उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
एमपी की बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान ने पार्टी की भी फजीहत करा दी है। भाजपा भले ही इससे खुद को अलग कर और सीएम मोहन यादव कठोर कार्रवाई की बात कह चुके हैं,लेकिन अभी भी उन्हें पार्टी से निकाला नहीं है। मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने तो केस दर्ज कराने के साथ बर्खास्त और देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved