img-fluid

‘वॉर 2’ के बाद जूनियर एनटीआर होंगे यशराज फिल्म्स का अहम हिस्सा

May 19, 2025

मुंबई। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (South Superstar Jr NTR) को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म वॉर 2 (War 2) के बाद वो आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की प्रोडक्शन कंपनी यशराज के स्पाई यूनिवर्स के लिए एक खास किरदार होंगे जल्द करने वाले हैं जैसे सलमान का किरदार टाइगर और शाहरुख का किरदार पठान।

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। एक्टर को इस साल ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 में एक जबरदस्त रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म में एक्टर, ऋतिक रोशन को जबरदस्त टक्कर देते दिखेंगे। यशराज बैनर तले बन रही ये फिल्म बेहद खास होने वाली है। दो एक्टर्स को एक साथ स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर यशराज की अगली स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में भी देखे जाएंगे।



जूनियर एनटीआर होंगे यशराज फिल्म्स के लिए खास
जूनियर एनटीआर का कैरेक्टर सिर्फ वॉर 2 तक ही सीमित नहीं रहेगा। आगे उनके लिए स्टैंडअलोन फिल्म्स, स्पिन-ऑफ्स और बड़े-बड़े क्रॉसओवर अपीयरेंस की तैयारी हो रही है। एक्टर आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज की स्पाई यूनिवर्स के सबसे मजबूत किरदार बनने जा रहे हैं। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यशराज की स्पाई यूनिवर्स के किरदार पठान, टाइगर और कबीर के बाद अब जूनियर एनटीआर भी एक खास हिस्सा होंगे।

वॉर 2 से उम्मीदें
इसके अलावा एक और खास खबर सामने आ रही है। वॉर 2 का टीज़र 20 मई यानी मंगलवार को सामने आएगा। उस दिन जूनियर एनटीआर का जन्मदिन इसी टीजर के साथ सेलिब्रेट करने की खबर है। बता दें, साल 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर को ऑडियंस से खूव प्यार मिला था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब वॉर 2 से उम्मीदें हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कियारा अडवानी लीड हीरोइन के रूप में नजर आएंगी। फिल्म इस साल 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Share:

  • Delhi Police: दिल्ली में पकड़े गए अवैध बांग्‍लादेशी वापस डिपोर्ट होगे! पुलिस चला रही अभियान, क्या है मकसद

    Mon May 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली पुलिस(Delhi Police) राजधानी में अवैध रूप(Invalid form) से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों(Bangladeshi nationals) की पहचान कर उनके बायोमिट्रिक पहचान पत्र(Biometric ID Card) बना रही है। इसके बाद ही एफआरआरओ के माध्यम से उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved