मनोरंजन

शैलेश लोढ़ा के तारक मेहता क्विट करने पर दिलीप जोशी ने किया रिएक्ट

TV के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka ooltah Chashmah ) इन दिनों नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से सुर्खियों में है। जब से शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इस शो को अलविदा कहा है, सभी को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि बीच में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) ने ये दावा जरूर किया था कि प्रड्यूसर असित मोदी और कुछ उनको को-ऐक्टर्स फोन करके उन्हें बुलाने का प्रयास कर रहे हैं, किन्‍तु शैलेश लोढ़ा किसी का फोन नहीं उठा रहे। वह अब इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। वह अब नए मौकों की तलाश में लगे हुए हैं। वैसे न तो इस बारे में कभी शैलेश ने कुछ कहा और न ही प्रड्यूसर ने खुलकर बात की। हां, अब ‘जेठालाल’ फेम दिलीप जोशी जरूर बोल पड़े और अपने दोस्त की वापसी पर बातों-बातों में एक इशारा कर गए।



आपको बता दें कि टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka ooltah Chashmah ) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इतने सालों में शो के कई किरदार बदले…लेकिन नहीं बदला तो वो है इसका एंटरटेनमेंट। किसी न किसी वजह से ये शो हमेशा चर्चा में बना रहता है, जैसे इन दिनों ये अपने सबसे चर्चित किरदारों में से एक ‘तारक मेहता’ यानी शैलेश लोढ़ा को लेकर चर्चा में है।

बीते कुछ दिन से ये चर्चा है कि शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया है, हालांकि इन खबरों पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई मुहर नहीं लगी है और ना ही शैलेश लोढ़ा की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान आया है, लेकिन इन खबरों के बीच जेठालाला यानी दिलीप जोशी ( Dilip Joshi) ने ज़रूर ऐसा बयान दे दिया है जो इन खबरों को सच मानने की तरफ इशारा कर रहा है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान दिलीप ने कहा ‘ जैसा कि मैंने कहा है परिवर्तन ज़रूरी है, पर जब वो शो छोड़ते हैं तो थोड़ी मुश्किल तो होती है, क्योंकि आपके को स्टार्स के साथ आपकी एक लय बन जाती है, लेकिन शैलेश भाई आ भी सकते हैं वापस।’

Share:

Next Post

बांग्लादेश में बाढ़ बनी आफत, अब तक 25 लोगों की मौत, 60 लाख लोग प्रभावित

Sun Jun 19 , 2022
ढाका। बांग्लादेश और सीमावर्ती भारतीय राज्यों मेघालय और असम में मानसूनी बारिश मुसीबत बनकर आई है। बाढ़ के कारण बांग्लादेश में 25 लोगों की मौत हो गई। इतनी ही नहीं, भारत और बांग्लादेश दोनों देशों में बाढ़ से 60 लाख लोग प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण यहां मानवीय संकट खड़ा हो गया है। इस बार […]