मध्‍यप्रदेश

MP: 10वीं फेल होने से निराश छात्र ने लगा ली फांसी, 12वीं की छात्रा ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

भिंड। भिंड में 10वीं में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगा ली तो बालाघाट जिले में 12वीं की छात्रा अंग्रेजी में फेल होने पर कुएं में कूद गई। पहला मामला भिंड जिले (Bhind District) के गोहद का है। वार्ड क्रमांक 11 बड़े बाजार में रहने वाला 15 वर्षीय छात्र अंकित कटारे (Ankit katare) के शासकीय मॉडल स्कूल (Government Model School of Katare) में कक्षा 10 में अध्ययनरत था।

शुक्रवार को जब परिणाम घोषित हुए तो अपना रिज़ल्ट देखने के बाद वह काफ़ी निराश था, वह परीक्षा परिणामों में फेल हो गया था। शाम को अंकित हथियापोर मंदिर वार्ड क्रमांक 12 में पहुंचा। मंदिर में अंतिम दर्शन किए और फिर मंदिर परिसर (temple complex) में लगे नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल गया। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। कुछ समय बाद जब लोगों ने अंकित फांसी पर लटकता देखा तो उसके घरवालों को सूचना दी।


मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दूसरा मामला बालाघाट जिले के गुदरूघाट गांव का है। तिरोड़ी पुलिस थाना प्रभारी चेन सिंह उइके ने बताया कि गांव की 17 वर्षीय रजनी लिल्हारे ने कुएं में कूदकर आत्महत्या (suicide) की है। वह 12वीं में थी और अंग्रेजी में फेल हो गई थी। इसे लेकर निराश थी।

रजनी ने घर से निकलते ही अपनी कजिन बहन को फोन कर मामला बताया फोन पर बात करते-करते ही वो कुएं में कूद गई। कूदने की आवाज सुनकर कजिन ने लड़की के परिवार को घटना की सूचना दी। घरवाले जब तक मौके पर पहुंचे रजनी दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Share:

Next Post

MP: दिन में सब्जी का ठेला, रात में पढ़ाई, सिविल जज बनकर ऐसे लहराया परचम

Sat Apr 30 , 2022
सतना: किसान पिता और मजदूर मां के बेटे ने सिविल जज बनकर सतना जिले (Satna District) का नाम रोशन किया है. उनके संघर्ष की कहानी भी अनोखी है. उन्होंने इस पद पर पहुंचने के लिए कोई कोचिंग नहीं ली, बल्कि सेल्फ स्टडी के दम पर ये मुकाम हासिल किया. उन्होंने ओबीसी वर्ग में पूरे मध्य […]